Teacher Day History 2023 : शिक्षक दिवस का इतिहास जानते है आप? अगर अपने टीचर को देना है ख़ास गिफ्ट तो यहां जरूर पढ़े
- By Sheena --
- Monday, 04 Sep, 2023
When is Teachers Day 2023 Know The Date,History and Plan To Special Gift
Teachers Day 2023: कहा जाता है कि एक बच्चे के भविष्य का निर्धारण माता पिता के साथ उसका टीचर ही करता है। जब बच्चा घर से बाहर कुछ सीखने के लिए कदम रखता है तब एक टीचर ही उसका हाथ थाम कर उसकी नींव को मजबूत बनाता है। टीचर कहें या गुरु, उसकी महिमा शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ज्ञान का ऐसा पुलिंदा जिसके पास हर चीज़ की जानकारी मौजूद होती है। टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता कुछ अलग ही होता है।अपने टीचर्स को सम्मान देने के लिए भारत में हर वर्ष 5 सितम्बर को टीचर्स डे मनाया जाता है। आइए जानते है इसके बारे में कुछ मुख्य तथ्य आगे...
टीचर्स डे का इतिहास
हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाने के पीछे एक इतिहास है। कहा जाता है कि जब डॉ. एस राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र व मित्र उनके पास पहुंचे और उनसे उनका जन्म दिवस मनाने का आग्रह किया। तब उन्होंने अपने छात्रों से कहा कि यदि वो उनका जन्म दिन मनाना चाहते हैं तो इस खास दिन को शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान और समर्पण को सम्मानित करते हुए मनाएं। तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। उनकी इसी इच्छा का सम्मान करते हुए हर साल 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने के बजाय इस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण होगा। तभी से उनके जन्म दिवस को यानी कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
टीचर्स डे का महत्व
इस दिन का एक छात्र के लिए बहुत ज्यादा महत्त्व है। एक टीचर ही होता है जो स्टूडेंट को अच्छे और बुरे की पहचान कराता है। इसलिए टीचर के महत्त्व को समझना जरूरी है। यह भी कहा जाता है कि टीचर का स्थान माता-पिता से भी ऊपर होता है क्योंकि वही हमें माता-पिता का सम्मान करना सिखाता है। बचपन से लेकर बड़े होने तक टीचर्स ही होते हैं जो हमें कई बातों का अनुभव करवाते हैं। टीचर चाहे नर्म हो या सख्त, हमें सक्सेस का मंत्र वही सिखाता है । इसलिए टीचर के साथ टीचर्स डे का भी बहुत ज्यादा महत्त्व है क्योंकि ये अपने टीचर्स को याद करना का दिन होता है।
बेहतरीन गिफ्ट
शिक्षक हमें वह बनाने में अपना बहुत समय और ऊर्जा लगाते हैं जो हम आज हैं. तो, क्यों न यह शिक्षक दिवस उन्हें हमारे जीवन में निवेश किए गए समय के लिए उपहार के साथ धन्यवाद दें। यहां कुछ ऐसे ही आइडियाज दिये गए हैं।
1. पेन और डायरी
पेन और डायरी एक ऐसी चीज है जो हमेशा हमारे टीचर के हाथों में होती है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल वह पेन और डायरी का ही करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने टीचर को कुछ तोहफा देना चाहते हैं तो आपको उन्हें पेन और डायरी देना चाहिए। इससे बेस्ट गिफ्ट उनके लिए कुछ नहीं हो सकता है।
2. किताब
टीचर को पढ़ना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें कोई अच्छी किताब भी दे सकते हैं। इन किताबों को अगर आप उन्हें देते हैं तो उन्हें काफी अच्छा लगने वाला है। ऐसे में कोशिश करें की आप उन्हें कोई मोटिवेशनल किताब तोहफे में दें।
3. कार्ड बनाएं
अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आपको अपने टीचर के लिए कार्ड बनाना चाहिए। इस कार्ड में आप बताएं कि आपको उनकी कौन सी बातें सबसे ज्यादा पसंद है। उनकी किन- किन चीजों से आप काफी ज्यादा एक्सपायर हैं।
4. केक
अगर आप अपने टीचर को अच्छी फील करवाना चाहती हैं तो आप उन्हें तोहफे में केक भी दे सकती हैं। केक उन्हें काफी पसंद आएगा। इतना ही नहीं, इससे उन्हें स्पेशल फील भी होगा। इसलिए भी कोशिश करें की आप अपने शिक्षक को तोहफे में केक गिफ्ट करें।
5. चॉकलेट गिफ्ट कर सकते है
हालांकि ये सारे आइडियाज पुराने हैं, लेकिन इसे बहुत पसंद किया जाता है। शिक्षक के लिये ये सभी उपहार बहुत ही ज्यादा पसंद किये जाते हैं।