जब मैं मरुंगा तो पत्नी को साथ लेकर.. गाजियाबाद में सड़क के किनारे दंपती का शव मिलने से इलाके में सनसनी
Ghaziabad Double Murder
Ghaziabad Double Murder: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला और युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. शवों से कुछ दूरी पर एक एस क्रॉस कार भी लावारिस हालत में खड़ी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. दोनों शवों की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. मृतक पत्नी दीपक चौधरी और पति विनोद चौधरी नेहरू नगर के महेंद्रा एंकलेव इलाके के रहने वाले थे. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
महिला और पुरुष की लाश मिलने से मचा हड़कंप
मृतक दंपती के परिजनों ने बताया कि विनोद नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता था और कंपनी के बंद होने के कारण उनके पास कोई काम नहीं था. विनोद अपनी पत्नी के साथ बीती रात करीब 10 बजे अपने घर से निकला और मंगलवार सुबह दोनों के शव मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर इलाके में नशा मुक्ति केंद्र से कुछ दूरी पर सुनसान हालत में पड़े मिले. दोनो के शवों पर बुलेट इंजरी के निशान थे.
पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी
इसके अलावा परिजनों का कहना है कि पति विनोद डिप्रेशन का शिकार था और उसने अपनी कार में एक तमंचा रखा हुआ था. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारी. पति ने कुछ समय पहले सुसाइड का प्रयास किया था. उसने अपने परिजनों से भी कहा था कि मैं मरूंगा तो अपने पत्नी को साथ लेकर मरूंगा. पुलिस सुसाइड समेत कई एंगल से घटना की जांच में जुटी है.
यह पढ़ें:
यूपी पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 84 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
यूपी में देर रात हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के डीएम बदले, यहां देखें लिस्ट
कौशांबी में बोलेरो सवार बदमाशों ने सिपाही को कुचला, हुई मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस