ये कैसा लालच! दहेज में नहीं मिली बाइक तो कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या
Amroha Wife Murder Case
अमरोहा। Amroha Wife Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दहेज में बाइक और तीन लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर कथित तौर पर पतिन ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बैखेड़ा गांव निवासी सुंदर की शादी मीना से दो साल पहले हुई थी। मीना का पिता शादी के बाद से ही दहेज में टीवीएस अपाचे बाइक की मांग कर रहा था और अक्सर उसे परेशान करता था।
सुंदर ने अपनी पत्नी पर लाठी से किया हमला
मीना कथित तौर पर रक्षाबंधन के बाद से सोहरका में अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी। सुंदर रोजाना उससे मिलने आता था और उसके परिवार के साथ खाना भी खाता था।
रविवार की रात को वह उसे अपने घर वापस ले गया, जहां उसने कथित तौर पर दहेज को लेकर उससे फिर से झगड़ा किया। इसके बाद उसने कथित तौर पर लाठी से उस पर हमला किया, उसका गला घोंट दिया और फिर भाग गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मीना के परिवार के लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मीना के पिता विजय खड़क बंशी ने सुंदर, उसकी मां, बहन और चार अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:
CCTV में कैद बच्चा चोर, मां को बातों में उलझाया; फिर 8 महीने के बच्चे को चुराकर हुआ फरार
संभल में भीषण हादसा, सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने रौंदा, 4 की मौत, 5 घायल
जहर देने से नहीं, हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, DM ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट