कांग्रेस की सरकार आने पर ऑटो मार्केट में दुकानों की होगी रजिस्ट्री- पुनिया
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

कांग्रेस की सरकार आने पर ऑटो मार्केट में दुकानों की होगी रजिस्ट्री- पुनिया

Congress comes to Power

Congress comes to Power

फतेहाबाद, 10 अगस्त: Congress comes to Power: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने शनिवार को शहर के ऑटो मार्केट में दुकानदारों व मिस्रीयों से मुलाकात की। रुली राम काशनियां द्वारा आयोजित जलपान समारोह में दुकानदारों, मिस्रीयों व व्यापारियों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का ऑटो मार्केट पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया। मुलाकात के दौरान डॉ. विनीत पुनिया ने कांग्रेस की सरकार आने पर ऑटो मार्केट के दुकानदारों, मिस्रीयों व व्यापारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया।

मौक़े पर आए लोगों से नुक्कड़ सभा का माहौल बन गया, जिसे संबोधित करते हुए डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ व्यापारी और श्रमिक वर्ग के हितों के लिए कार्य किए। मगर भाजपा सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारी एवं श्रमिक वर्ग को भारी चोट पहुंचाई है। वर्षों बाद भी व्यापारी और श्रमिक इस चोट से उबर नहीं पाए हैं। वहीं प्रदेश में अधिकारी व्यापारियों को तंग करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। प्रदेश में व्यापारियों से रंगदारी मांगने का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है। लोग कांग्रेस शासन काल के सुनहरे दौर को याद कर रहे हैं।

डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि पूरे प्रदेश की तरह ही फतेहाबाद जिला के व्यापारी और श्रमिक भी इस सरकार से तंग और परेशान हैं। जिला के व्यापारियों और श्रमिकों की कई मांगे हैं, जिनका समाधान पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार नहीं कर पाई है। आटो मार्केट में सीवरेज की व्यवस्था खराब है, सड़कों पर गड्डे हैं। लाखों रुपये जारी हुए, मगर आज तक मार्केट में सड़कें, फुटपाथ नहीं बनी और लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। 


डॉ पुनिया ने वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर छह महीने के अंदर ऑटो मार्केट की दुकानें जो नीलामी में खरीदी गई हैं, उनकी रजिस्ट्री की व्यवस्था की जाएगी। जो दुकानें अभी तक नहीं बिकी हैं, उनकी नीलामी कराई जाएगी। इसके साथ ही ऑटो मार्केट में स्ट्रीट लाइट, टूटी सड़कों, सीवरेज समेत अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान पप्पू नेहरा, राजेंद्र ढाका, गोविंद छाबड़ा, जयवीर पेंटर, सुभाष बोडीमेकर, बलजीत बोडीमेकर, लुणाराम सोनी, बलवान मिस्री, सुभाष जाखल, बलजीत गढ़वाल, सुरेंद्र गढ़वाल सीटमेकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।