Delhi BJP New CM: जब बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए; तब पहली बार बनी थी सरकार, जानें कौन रहा आखिरी मुख्यमंत्री
BREAKING
वाराणसी में ये कैसा जनसैलाब VIDEO; लोगों की भीड़ ऐसी कि सिहर जाए कलेजा, बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा भारी हुजूम पंजाब को लेकर लिया गया ये फैसला; दिल्ली में केजरीवाल की बैठक के बाद CM भगवंत मान ने मीडिया को क्या बताया? यहां जानिए हरियाणा में सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा; शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, कहा- अगर बच्चे स्कूल बुलाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई जब बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए; तब पहली बार बनी थी सरकार, पार्टी ने इतनी सीटें जीतीं, जानें कौन रहा आखिरी मुख्यमंत्री "पंजाब में होगा मध्यावधि चुनाव", दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल पर वार; कांग्रेस नेता ने कह दी बड़ी बात

जब बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए; तब पहली बार बनी थी सरकार, पार्टी ने इतनी सीटें जीतीं, जानें कौन रहा आखिरी मुख्यमंत्री

Delhi BJP New CM

When BJP made 3 CMs in Delhi in 5 years Vidhan Sabha Chunav Result 1993

Delhi BJP New CM: दिल्ली की सत्ता का चक्र एक बार फिर घूम चुका है। 27 साल पहले दिल्ली सत्ता में काबिज रहने वाली बीजेपी फिर से वापस हुई है और इसी के साथ ही अब दिल्ली में फिर बीजेपी का सीएम बनने जा रहा है। हालांकि, अभी तक बीजेपी ने दिल्ली में अपने सीएम का ऐलान नहीं किया है। जल्द ही नए सीएम का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, जब 1993 में दिल्ली के अंदर बीजेपी की पहली बार सरकार बनी तो इसके बाद बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए थे।

दिल्ली के नए CM का ऐलान कब; BJP सांसद ने ही बता दी तारीख, ये 4 चेहरे मुख्यमंत्री की रेस में, यह 1 चेहरा प्रमुख दावेदार, देखिए

बीजेपी ने इतनी सीटें जीतीं, जानें कौन रहा आखिरी CM

1993 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटें जीती थीं। तब कांग्रेस केवल 14 सीटें ही जीत पाई थी। इसके अलावा जनता दल ने 4 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। वहीं उस समय बीजेपी ने सरकार गठन के साथ मदन लाल खुराना को दिल्ली सीएम पद की शपथ दिलाई। लेकिन बीजेपी ने मदन लाल खुराना को पूरे 5 साल सीएम की गद्दी पर नहीं रखा।

बीजेपी ने मदन लाल खुराना को बदलते हुए साहिब सिंह वर्मा को दिल्ली का नया सीएम बनाया। इसके बाद बीजेपी ने 1998 के विधानसभा चुनाव से पहले-पहले एक बार फिर सीएम की बदली की और सुषमा स्वराज को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया। इस तरह से दिल्ली में बीजेपी की अंतिम सीएम सुषमा स्वराज रहीं। वह लगभग 52 दिन ही दिल्ली सीएम की गद्दी पर रहीं थीं।

इसी के साथ दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर भी सुषमा स्वराज का नाम हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया। सुषमा स्वराज के बाद 1998 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री से कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित बनीं। कांग्रेस नेता शीला दीक्षित दिल्ली की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं। शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक करीब 15 साल दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रहते मुख्यमंत्री थीं, जिन्होंने दिल्ली के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी।

मोदी राज में बीजेपी कई राज्यों में जीती

वैसे तो बीजेपी पहले भी चुनावों में उतरती रही। लेकिन बीजेपी कभी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाई। जहां आज है। आज बीजेपी सबसे बड़ी और पहले नंबर की पार्टी बन चुकी है। केंद्र के साथ-साथ देश के अधिकांश राज्यों में या तो बीजेपी की सरकार है या बीजेपी-एनडीए गठबंधन की। इसके पीछे मोदी राज को वजह माना जाता है। मोदी राज के दौरान बीजेपी कई चुनावों में जीत की सीढ़ियां चढ़ते ही चली गई।

बता दें कि, 2013 यानी वो साल, जब जून के महीने में बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन चुना। इसके बाद उसी साल सिंतबर में मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद तो बस बीजेपी की जीत की झड़ी ही लग गई।

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद जब मोदी प्रधानमंत्री बने और सत्ता संभाली तो इसके बाद मोदी राज में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, त्रिपुरा, ओडिशा जैसे राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की।

लेकिन 2014 और फिर 2019 में मोदी राज के बावजूद बीजेपी दिल्ली में अपना सूख खत्म नहीं कर पा रही थी। मोदी राज में दिल्ली का दरवाजा अपने लिए खोलने में बीजेपी को काफी वक्त लग गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता में आने के बाद दिल्ली में बीजेपी के 27 साल के सूखे को खत्म कर दिया है।

मतलब, दिल्ली में केजरीवाल को दरकिनार कर जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर को भरोसा किया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी की गिरावट को भी नरेंद्र मोदी रोकते हुए दिख रहे हैं।