कब और कहां होगी 'द केरल स्टोरी' ओटीटी पर रिलीज? बस होने वाला है बड़ा ऐलान
The Kerala Story OTT
नई दिल्ली। The Kerala Story OTT: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अगर किसी फिल्म का विवादों से गहरा नाता रहा है, तो वह है सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का।
बॉक्स ऑफिस पर अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। 'द केरल स्टोरी' ने इंडिया में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 25 दिनों से सिनेमाघरों में राज कर रही, इस फिल्म की कमाई अब थोड़ी धीमी हो चुकी है।
लेकिन अब हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाए हैं, जिसे सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे। सिनेमाघरों के बाद अब विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। जाने कब और कहां आप ये फिल्म देख सकते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है 'द केरल स्टोरी' ('The Kerala Story' can be released on this OTT platform)
'द केरल स्टोरी' के चल रहे विवाद के कारण दर्शकों में इस फिल्म को देखने की काफी उत्सुकता है और लोग फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने खरीद लिए हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि कम बजट में बनी ब्लॉकबस्टर 'द केरल स्टोरी' अगले महीने यानी कि जून में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स या स्टार कास्ट की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, क्योंकि थिएटर में जोगीरा सारा रा रा और Fast X के मुकाबले हिंदी बेल्ट में ये फिल्म ज्यादा कमाई कर रही है।
दुनियाभर में 'द केरल स्टोरी' की अब तक हुई इतनी कमाई (Worldwide earnings of 'The Kerala Story' so far)
'द केरल स्टोरी' की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन पर 8 करोड़ का बिजनेस किया। जैसे-जैसे फिल्म पर विवाद बढ़ा, वैसे-वैसे थिएटर में भीड़ और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में भी बढ़ोतरी होती गई।
हालांकि, विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' के बाद इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ा। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' ने अब तक 228 करोड़ नेट और 269 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है, जबकि दुनियाभर में ये फिल्म 282. 8 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
यह पढ़ें:
Harish Pengan Death : नहीं रहे मलयालम अभिनेता हरीश पेंगन, लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे
'दुश्मन' के सेट पर काजोल को इस एक्टर ने खूब था डराया, 25 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा