भारत विकास परिषद द्वारा जरूरत मंद को दी गई व्हील चेयर

भारत विकास परिषद द्वारा जरूरत मंद को दी गई व्हील चेयर

Wheel chair given to the needy

Wheel chair given to the needy

Wheel chair given to the needy: आज भारत विकास परिषद दक्षिण 7 शाखा द्वारा अपने समाज सेवा प्रकल्प के अंर्तगत सेक्टर 49 D EWS  फलैट में एक  जरूरत मंद  व्यक्ति को व्हील चेयर दान की गई ताकि वह चलने फिरने के समर्थ हो कर अपने काम स्वयं करने में सक्षम हो सके। 

शाखा के अध्यक्ष श्री दयाल सिंह रावत, सचिव सी एल धीमान,कोषाध्यक्ष श्री गुलशन नारंग , मिडिया प्रभारी शशी प्रकाश पांण्डे  एवम शाखा के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त  भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत के अध्यक्ष श्री पी के शर्मा और  दक्षिण क्षेत्र के कोर्डिनेटर Dr एम के विरमानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

नगर निगम अधिकारियों ने 9 माह में किराये की कैब पर खर्चे 2.7 करोड़

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव श्रीमती सुमिता डावरा के साथ उद्योग जगत की बातचीत, देखें पूरी खबर

SSS-NIBE द्वारा बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में चुनौतियों, अवसरों और विकास की खोज पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, पूरी खबर पढ़ें



Loading...