मोहाली के इस इलाके में गेहूं की नाड़ को आग लगी, जानिए पूरी खबर

मोहाली के इस इलाके में गेहूं की नाड़ को आग लगी, जानिए पूरी खबर

मोहाली के इस इलाके में गेहूं की नाड़ को आग लगी

मोहाली के इस इलाके में गेहूं की नाड़ को आग लगी, जानिए पूरी खबर

मोहाली। इलाके के नजदीकी गांव बडाली में अज्ञात शरारती तत्वों ने उपलों के ढेर को आग लगा दी। गर्मी और हवा के आग आसपास के क्षेत्र में फैलती हुई किसानों के खेतों तक पहुंच गई । जिस कारण खेतों में गेंहू की नाड़ को भी आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड खरड़ की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर न पहुंचती तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था। इस अवसर पर एसएफओ महिंदरपाल, निखिल पाठक, राजीव सिंह, वरिंदर सिंह, कुलवीर सिंह, मनदीन सिंह फायरमैंन, सर्बजीत सिंह तथा सतविंदर सिंह ने तीन फायर टैंडरों के साथ आग पर काबू पाया।