आग लगने से फतेहपुर जट्टा गांव के किसान की गेहूं और नाड़ हुई तबाह

आग लगने से फतेहपुर जट्टा गांव के किसान की गेहूं और नाड़ हुई तबाह

आग लगने से फतेहपुर जट्टा गांव के किसान की गेहूं और नाड़ हुई तबाह

आग लगने से फतेहपुर जट्टा गांव के किसान की गेहूं और नाड़ हुई तबाह

डेराबस्सी: डेराबस्सी के पास के गाँव फतेहपुर जट्टां में एक किसान की गेहूँ और नाड़ आग की भेंट चढ़ गए। खेत सड़क से दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों को मौके पर पहुँचने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा। आग कारण एक एकड़ गेहूँ और तीन एकड़ नाड़ जल कर राख हो गए। 
मामले की जानकारी देते पीड़ित किसान सोहन सिंह पुत्र गरजा सिंह निवासी गाँव फतेहपुर जट्टां ने बताया कि आज करीब 10 बजे उन के खेत नज़दीक कटाई के बाद खाली पड़े खेतों में अचानक आग लग गई। हवा तेज़ होने के कारण आग फैलती गई और उन के खेत में खड़ी करीब एक एकड़ गेहूँ को अपनी लपेट में ले लिया। इस के बाद उन के खेत नज़दीक गाँव महमदपुर के गुरमीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह की तीन एकड़ नाड़ भी जल कर राख हो गई। आग लगने की घटना के बाद बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ मिल कर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
कुछ किसान आग लगने का कारण बिजली की स्पार्किंग और कुछ शरारती अनसर की तरफ से फेंकी चिंगारी बता रहे हैं। फ़िलहाल आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पीड़ित किसानों ने प्रशासन और राज्य सरकार से आग कारण तबाह हुई फसल के मुआवज़े की माँग की है।