WhatsApp की सेवा रुकी: मैसेज आने-जाने बंद, सोशल मीडिया के पॉपुलर प्लेटफार्म पर बढ़ी परेशानी
WhatsApp Server Down
WhatsApp Server Down : सोशल मीडिया के बेहद ही पॉपुलर प्लेटफार्म WhatsApp की सेवा रुक गई है| पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप यूजर न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही कोई मैसेज रिसीव कर पा रहे हैं| जहां ऐसे में व्हाट्सएप ने उन लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है| जिनके अधिकतर काम व्हाट्सएप के जरिये ही होते हैं|
WhatsApp की सेवा रुक (WhatsApp Stop) जाने से लोग किस कदर बेचैन है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्विटर पर #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है| फिलहाल तो अब देखना यह होगा कि व्हाट्सएप के सामान्य होने में कितनी देर लगती है?
यह पढ़ें - WhatsApp पर 24 लाख अकाउंट हुए बंद: कंपनी की बड़ी कार्रवाई, इस लिस्ट में कहीं आप तो नहीं? देख लीजिए