WhatsApp पर आया Channels फीचर; अब फेसबुक-इंस्टा की तरह यहां भी कर पाएंगे अपने फेवरेट लोगों को फॉलो, सब जानिए
WhatsApp Channels Follow Your Favorite Personalities and Others
WhatsApp Channels Feature Update: आज लगभग हर एंड्रॉयड मोबाइल यूजर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में व्हाट्सएप का ही ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है। सिर्फ मैसेज करना हो या फोटोज-वीडियोज़ भेजने से लेकर कोई ऑफिसियल-जरूरी काम। सबमें व्हाट्सएप फिट है। वहीं व्हाट्सएप भी अपने प्लेटफॉर्म को और दिलचस्प बनाने में लगा है। व्हाट्सएप नए-नए फीचर ला रहा है। अब व्हाट्सएप एक और नया फीचर लेकर आया है। व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिये अब आप फेसबुक और इंस्टा की तरह यहां भी तमाम चर्चित हस्तियों और अन्य को फॉलो कर पाएंगे और उनके अपडेट ले पाएंगे। व्हाट्सएप ने अपने इस नए फीचर को Channels नाम दिया है।
WhatsApp पर कहां मिलेगा Channels फीचर
आपको बता दें कि, WhatsApp के अपडेट वर्जन पर ही Channels फीचर उपलब्ध रहेगा। यदि आपने व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर रखा है तो यह Channels फीचर आपको स्टेटस वाले टैब में दिख जाएगा। जहां आपके दोस्तों या परिवार के अन्य सदस्यों के स्टेटस शो हो रहे है वहीं नीचे आपको Channels फीचर मिलेगा। साथ ही कई हस्तियों और संस्थानों को फॉलो करने के लिए आपसे कहा जाएगा। वहीं जस्ट नीचे Find Channels करके एक ऑप्शन भी आपको दिखेगा। जिस पर क्लिक करके आप और लोगों के Channels तलाश सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं। जैसे ही आप उन्हें फॉलो कर लेंगे तो फिर आपको उनके जुड़े अपडेट पाने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। आपको व्हाट्सएप पर ही उनके अपडेट मिल जाएंगे।
मान लीजिए कि अगर आप क्रिकेट के शौकीन है तो आपको WhatsApp Channels पर BCCI से अपडेट मिल जाएगा। BCCI भी WhatsApp Channels में शामिल हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 'इंडियन क्रिकेट टीम' नाम से WhatsApp Channels बनाया है। ध्यान रहे कि, इससे पहले हाल ही में WhatsApp ने Edit Message Feature अपडेट किया था। इसके जरिये यूजर्स किसी भी सेंड मैसेज को एडिट कर सकते हैं। मैसेज एडिट करने के लिए उन्हें 15 मिनट तक का समय मिलता है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर भेजते हैं Photos और Videos तो ध्यान दें, वरना काम हो जाएगा गड़बड़