What was the reason behind Umesh Pal murder case?

गोली लगने के बावजूद हत्यारो से भिड़ा था उमेश :हत्या के 20 दिन बाद सामने आए नए CCTV फुटेज़ ने खोले कई राज़ !

Umesh Pal murder case

New CCTV footage of Umesh Pal murder case surfaced

Umesh Pal murder case:24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई. जिसके बाद इस मामले ने टूल पकड़ा हुआ है।उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV सामने आया है।32 सेकेंड का यह फुटेज उमेश के घर की गली में हुए शूटआउट का है।इसमें गोली लगने के बाद उमेश गली में भगाते नजर आ रहे हैं। तभी पीछे से आकर शूटर गुलाम मोहम्मद उन्हें पकड़ लेता है। गर्दन पकड़कर उमेश को झुका देता है।

गोली लगने के बावजूद हमलावरों से भिड़ा था उमेश 

बता दें कि गोली लगने के बावजूद उमेश हमलावरों से भिड़ता नज़र आया । फुटेज़ में साफ़ दिखाई दे रहा है कि उमेश हत्यारे के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागने लगते हैं। तभी पीछे से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश की पीठ पर दो फायर कर देता है।इसके बाद उमेश अपने भाई के घर के अंदर घुस जाते हैं। उनका गनर भी गली से उमेश के घर की तरफ भागता है। तभी पीछे से झोले में बम लिए शूटर गुड्‌डू मुस्लिम आता है। वह बम सिपाही पर फेंक देता है। बम फटने के बाद CCTV बंद हो जाता है।

खबरें और भी हैं...... पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड में बड़ी खबर; सुखबीर सिंह बादल को झटका, कोर्ट ने अग्रिम जमानत रद्द की

 CCTV फुटेज ने उड़ाए सबके होश 

बता दें कि अब तक  गली के बाहर और सड़क cctv फुटेज सामने आ रहे थे। लेकिन हमले से जुड़ा उमेश हत्याकांड के बाद का यह फुटेज 20 दिन बाद सामने आया है। जिसमे ये दिखाई दिया कि हमले के बावजूद उमेश हमलावरों से भिड़ने लगे थे,लेकिन तभी पीछे से उन्हें दुसरे हमलावर ने गर्दन से पकड़कर झुका दिया। और अतीक के बेटे ने उनकी पीठ में गोलियां मार दी। इस हमले में उमेश और उनके दोनों गनर संदीप और राघवेंद्र भी मारे गए थे।

खबरें और भी हैं......  जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!

5 शूटर्स अभी पकड़ से बाहर
बता दें कि गुड्डू ने जिस गनर पर बम फेंका था उसकी भी मौत हो गई थी। और दो अन्य गनर भी हमले में मारे गए। इस हमले में शामिल 5 शूटर्स अभी पकड़  से बाहर हैं। हालाँकि पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर 5 लाख का इनाम घोषित किया है। पहले ये राशि 50 हजार थी, फिर 2.5 लाख हुई.और अब पुलिस ने सोमवार रात को ही इनामी राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया है। 

What was the reason behind Umesh Pal murder case?