भारत को शोएब अख्तर ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- T20WC 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ की ऐसी गलती तो भुगतना होगा परिणाम
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

भारत को शोएब अख्तर ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- T20WC 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ की ऐसी गलती तो भुगतना होगा परिणाम

भारत को शोएब अख्तर ने दी बड़ी चेतावनी

भारत को शोएब अख्तर ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- T20WC 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ की ऐसी गलती तो भुगतना

यकीनन भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच से बड़ी दुनिया में कोई क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है। यह देखते हुए कि दोनों टीमें केवल ICC और मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। ऐसे में दोनों टीमों की प्रतिद्वंदिता अद्वितीय है। टी20 विश्व कप 2022  में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इसी महामुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि इस मुकाबले के लिए इंडिया रैंडम टीम न चुने।  

स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत में शोएब अख्तर ने उस सीख पर विचार किया जो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच से लेनी चाहिए थी, जो कि टी 20 विश्व कप 2021 में खेला गया था। अख्तर ने मेन इन ब्लू को चेतावनी दी कि वे उस तरह की रैंडम टीम नहीं उतार सकते जैसा उन्होंने पिछली बार किया था। इस बार खिलाड़ियों की भूमिकाओं को बेहतर ढंग से परिभाषित करने की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा, "भारत अपनी भूमिकाओं को परिभाषित किए बिना पाकिस्तान के खिलाफ एक रैंडम टीम का चयन नहीं करे। मुझे लगता है, प्रबंधन को टीम का चयन सावधानी से करना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक ठोस टीम होगी। यह इस बार पाकिस्तान के लिए वॉकओवर नहीं होगा।" अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान पर इस बार दबाव होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में काफी संख्या में फैंस देखने को मिलेंगे। 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "एमसीजी का विकेट काफी अच्छा खेलता है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए आदर्श होगा। 1 लाख की भीड़ होगी, जिसमें से 70 हजार भारत का समर्थन करेंगे, तो दबाव पाकिस्तान पर होगा।" टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।