आपके व्यक्तिगत के बारे में पूरी जानकारी देती है आपकी जीभ, जानें करियर और कारोबार का हाल
- By Sheena --
- Saturday, 25 Feb, 2023
What shape of your tongue talk about your personality
Tongue Palmistry: हमारे शरीर के निशान और कई अंगो से हमे हमारे व्यक्तिगत का पता चलता है। ज्योतिष शास्त्र में भी ये माना गया है कि लोगो के हाथो की लकीरों से लेकर पैरो की लकीरें और माथे की बनावट,आंख, कान और शरीर पर तिल के होने से लोगो के बारे में जाना जा सकता है। यहां तक कि अब तो व्यक्ति की जीभ से उसकी खूबियों का पता लग जाता है। आपने अक्सर देखा होगा की जब कोई व्यक्ति ज्यादा बोलता है तो उसे कह देते हैं कि उसकी जीभ बहुत लंबी है। लोगो के जीभ के जरिए उनके व्यक्तित्व, व्यवहार और भूत भविष्य के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है। तो आइए जानते हैं आपकी जीभ आपके बारे में क्या कहती है।
दो रंग की जीभ
जिन लोगों की जीभ का रंग एक समान न हो यानि जीभ अलग-अलग रंग की हो तो ऐसे लोग बहुत जल्दी बुरी संगति में पड़ सकते हैं। साथ ही ऐसे लोग नियमों का उल्लंघन भी कर सकते हैं। सेहत को लेकर भी परेशानियों का सामना ऐसे लोगों को करना पड़ सकता है।
पीली जीभ वाले लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीभ का पीला होना शुभ नहीं माना जाता। पीली जीभ आपके खराब स्वास्थ्य की ओर इशारा करती है। ऐसे लोगों की तर्क शक्ति भी कमजोर हो सकती है। अगर आपकी जीभ का रंग भी पीला है तो आपको अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योग ध्यान करना चाहिए।
मोटी जीभ वाले लोग
जिन लोगों की जीभ मोटी होती है उनकी वाणी कठोर हो सकती है। ऐसे लोग भले ही दिल के बुरे न हो लेकिन इनके बोलने की शैली कुछ ऐसी होती है कि लोग इन्हें गलत समझने लगते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए और सोच-समझकर लोगों के सामने अपनी बातें रखनी चाहिए।
लाल जीभ वाले लोग
जिन लोगों की जीभ पर लालिमा होती है और जो जो जीभ न बहुत पतली और न बहुत मोटी हो तो ऐसे लोगों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही ऐसे लोग उच्च पदों तक पहुंचने में भी कामयाब होते हैं। इनकी सेहत भी अक्सर अच्छी बनी रहती है।
जीभ पर तिल का निशान
जिन लोगों की जीभ पर तिल का निशान होता है ऐसे लोग अच्छे वक्ता माने जाते हैं और राजनीति के क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। ये अच्छे कूटनीतिज्ञ हो सकते हैं। हालांकि कई बार खुद को लेकर ये लापरवाह हो सकते हैं और जल्दबाजी के कारण अपना ही नुकसान करवा सकते हैं।