आखिर किस बात पर भड़के इब्राहिम अली खान? एक पाकिस्तानी क्रिटिक की खूब लगाई क्लास

Ibrahim ali khan: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है और इस फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन इस फिल्म की तारीफ की जगह इब्राहिम अली खान की एक बेज्जती ने उन्हें काफी आक्रामक बना दिया। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है और इब्राहिम अली खान की एक पाकिस्तानी क्रिटिक्स पर क्यों भड़कते नजर आए?
पाकिस्तानी क्रिटिक्स की लगाई क्लास
नादानियां फिल्म की रिव्यू करने वाले पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान की नाक पर कमेंट कर दिया था जिस पर इब्राहिम अली का कथित तौर पर गुस्सा फूट पड़ा। आपको बता दे की इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर सुर्खियों में है फिल्म रिलीज के बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है बॉलीवुड के दो स्टार किड्स से सजी इस फिल्म में इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस किया है। हालांकि दोनों की इस जोड़ी को कोई खास तारीफ नहीं मिली है वही इस फिल्म का रिव्यू करते समय पाकिस्तान के एक क्रिटिक्स ने इब्राहिम अली खान की नाक पर कुछ कमेंट किया था इस कॉमेंट को देखते ही इब्राहिम अली खान कथित तौर पर भड़क गए और क्रिटिक को फटकार लगा दी।
क्या कहा इब्राहिम अली खान ने ?
पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक के स्क्रीनशॉट के अनुसार इब्राहिम ने लिखा कि तैमूर लगभग तैमूर जैसा तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला अंदाजा लगाओ कि तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कूड़े के टुकड़े हो क्योंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो वे तुम्हारी तरह ही प्रासंगिक है। बदसूरत बकवास मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर देखूंगा तो मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बना कर छोडूंगा। तुम चलते फिरते कूड़े के टुकड़े हो इब्राहिम कैसे कमेंट को पाकिस्तान क्रिटिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है इस पोस्ट पर फैंस ने भी अपने प्रतिक्रिया दी है कई लोगों ने इब्राहिम अली के इस गुस्से को जायस ठहराया है।