What is the reason for Sisodia's arrest?
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

क्या है शराब घोटाले के पीछे की कहानी,जिसके चलते सीसोदिया हुए गिरफ्तार ?

manish sisodiya

What is the reason for Sisodia's arrest?

Manish Sisodia's arrest:दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मामला इस वक़्त देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर जहां एक और भाजपा और आप में जंग छिड़ी हुई है, तो वहीं दूसरी और आम आदमी पार्टी देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी में है.बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. 

सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह 

दरसल CBI ने 2021-22 की नई आबकारी नीति लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की है। सबूत मिटाने, खातों में हेरफेर, भ्रष्टाचार, अनुचित लाभ देने और लेने का आरोप भी उनपर लगाया गया है।CBI ने 8 घंटे तक सिसोदिया से लम्बी पूछताछ की जिसके बाद CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई का कहना है कि 2021-22 के लिए आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था.

खबरें और भी हैं.... किसानों को मिलेंगे 2-2 हजार रुपए; PM Kisan की 13वीं किस्त हो रही जारी, प्रधानमंत्री मोदी के एक क्लिक पर सीधा खाते में पहुंचेंगे

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 

नई आबकारी नीति के तहत सरकार की योजना के तहत सरकार इस नई नीति के जरिए शराब खरीदने का नया अनुभव देना चाहती थी। सरकारी निगमों से बिक्री को हटा कर निजी हाथों में सौंप दिया गया। होटल के बार, क्लब व रेस्टोरेंट को रात तीन बजे तक शराब परोसने की छूट कुछ नियमों के तहत थी। रेस्टोरेंट व अन्य जगहों के छत व खुली जगह पर शराब परोसने की अनुमति दी गई थी। 

खबरें और भी हैं....मेघालय में चुनाव से पहले BSF को मिली बड़ी कामयाबी,भारी मात्रा में नकदी बरामद


उपभोक्ता की पसंद को तवज्जो

इस नीति के तहत उपभोक्ता की पसंद को तवज्जो दी गई थी, और इसके साथ ही दुकानदारों को अपने हिसाब से छूट देने का प्रावधान था। इस वजह से ‘एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त’ का भी लाभ दिया गया। जिसके बाद इस नीति पर सवाल भी उठने लगे। विपक्ष की ओर से इस नीति पर कई तरह के सवाल उठाये गए। और भ्र्ष्टाचार के भी आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाए। 
 

What is the reason for Sisodia's arrest?