क्या होता है Health Passport और किस वजह से किया जाता है अप्लाई, जानें सारा प्रोसेस
- By Sheena --
- Sunday, 12 Feb, 2023
What is the health passport and it apply.
Health Passport: विदेश यात्रा करनी हो तो हमे जरूरी है की पासपोर्ट बनाना चाहिए और अगर पासपोर्ट नहीं है तो विदेश जाने का सपना कभी भी पूरा नहीं होता। इसलिए आजकल हर कोई पासपोर्ट बनवाने में लगा है। पासपोर्ट का होना जरूरी है क्योंकि इसके लिए हम विदेश घूमने-फिरने और यहां तक सदा के लिए रहने भी जा सकते है। विदेशो में अगर किसी से गैर क़ानूनी काम हो जाए तो उस व्यक्ति का सबसे पहले पासपोर्ट ही देख जाता है कि वह किस देश का नागरिक है। पासपोर्ट भी कई तरह के होते है लेकिन शायद कम लोग ही जानते है की Health Passport क्या होता है और क्यों बनाया जाता है। तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते है कि क्यों है जरूरी।
हेल्थ पासपोर्ट क्या होता है ?
यह हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से विश्व भर में कोरोना वायरस तहलका मज़ा चुका है। आज भी कई देशों में जाने के लिए कई तरह की नियम को फॉलो करना होता है। हालांकि कुछ देशों में अब बिना किसी दिक्कत के घूमने जा सकते हैं, लेकिन उससे पहले कई देश हेल्थ पासपोर्ट भी मांगते हैं। कहा जाता है कि हेल्थ पासपोर्ट एक तरह का प्रमाण यानी मेडिकल सर्टिफिकेट है जिससे यह मालूम चलता है कि आप किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं है। खासकर, कोरोना, दिल की बीमारी आदि। अगर पासपोर्ट पर लिखा होता है कि आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो फिर यात्रा में कुछ विशेष ध्यान दिया जाता है।
कैसा होता है हेल्थ पासपोर्ट?
हेल्थ पासपोर्ट (Health Passport) कितना ज़रूरी है ये तो आप जान चुके है। अगर बात करें कि यह कैसा होता है तो यह कहा जाता है कि हेल्थ पासपोर्ट डिजिटल भी हो सकता है और एक कागजी प्रमाण भी हो सकता है। कई बार पासपोर्ट के साथ अपडेट कर दिया जाता है और कई बार एयरपोर्ट की तरफ से हेल्थ संबंधी एक कागज दिया जाता है जिसमें बीमारी का उल्लेख किया जाता है।
कैसे अप्लाई करते है हेल्थ पासपोर्ट ?
हेल्थ पासपोर्ट बनवाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि हवाई यात्रा में आपका विशेष ध्यान रखा जाए तो आप पासपोर्ट केंद्र से हेल्थ फॉर्म भर कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप कई बार एयरपोर्ट पर भी इसकी सुविधा रहती है। एयरपोर्ट पर भी एक फॉर्म मिलता है जिमसें अपनी बीमारी के बारे में लिख सकते हैं और एयरपोर्ट अधिकारी से प्रमाणित करवा सकते हैं।