क्या है OTS योजना? बिजली के बकाएदारों के लिए सरकार लाई है भरी छूट

क्या है OTS योजना? बिजली के बकाएदारों के लिए सरकार लाई है भरी छूट

बिजली के बकायेदारों के लिए 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की जाएगी।

 

UP Bijli Bill: बिजली के बकायेदारों के लिए 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की जाएगी। अगले वर्ष 31 जनवरी तक तीन चरणों में कुल 47 दिनों तक योजना चलाई जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करना भी आवश्यक है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर यह OTS योजना क्या है और इससे क्या लाभ मिलने वाला है।

 

क्या हैं OTS योजना?

 

बिजली के बकायेदारों से एकमूषक बिल के भुगतान के साथ-साथ किस्तों में धनराशि जमा करने का मौका ही OTS योजना में शामिल है। योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा। योजना के प्रथम चरण में 31 दिसंबर तक सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिलेगी । 1 किलोवाट तक के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को बकाए का एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट मिलने वाली है। 1 किलोवाट तक के कनेक्शन वाले जिन उपभोक्ताओं का सितंबर तक ₹5000 बकाया है उन्हें पूरा धन जमा करने पर पहले चरण में शत प्रतिशत दूसरे में 80% और तीसरे चरण में 70% तक सर चार्ज छूट मिलने वाला है।

 

75% तक मिलेगी छूट

10 किस्तों में अपने बिजली का बिल देने पर पहले चरण में 75% दूसरे में 65 व तीसरे में 55% छूट मिलेगी। ₹5000 से अधिक बकाया होने पर एक साथ भुगतान करने पर 50 से 70% वही 10 किस्तों में देने से 40 से 60% तक की छूट मिलेगी। एक किलो वाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा एक मूषक भुगतान करने पर 40 से 60% तक छूट मिल जाएगी। वही चार किस्तों में भुगतान करने पर 30 से 50% तक की छूट दी जाएगी। इसी तरह वाणिज्य उपभोक्ता व लघु एवं मध्यम उद्यम श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा एक मूषक भुगतान पर 40 से 60% चार किस्तों में देने पर 30 से 50% सरकार की छूट मिलेगी।