Google को पछाड़ने आ गया है Chat GPT, जाने क्यों है ख़ास और कैसे करता है काम ?
What is Chat GPT and how it different from Google ?
Tech World: आजकल सबसे ज्यादा सर्च हो रहे इस शब्द को लोग Google में आसानी से सर्च कर लेते है और अपने कठिन से कठिन सवालों का जवाब पा लेते है। गूगल के साथ भी होता हुआ मालूम हो रहा है। मौजूदा वक्त में सर्च इंजन की दुनिया में गूगल अकेला बेताज बादशाह बना हुआ है। दुनियाभर में करीब 90% से 95% सर्च इंजन मार्केट में गूगल का ही कब्जा है। पर आपको पता है की अब Google को टक्कर देने के लिए Chat GPT आ गया है। दरअसल टेकनोलॉजी अब एक अलग लेवल पर पहुंच गई है। Chat GPT को 30 नवम्बर 2022 में लॉन्च किया गया था और तभी से इसके बारे में काफी बातें हो रही हैं। इस “Smart Chat” ने सबसे ज्यादा संदेह करने वालों को भी हैरान कर दिया है। दरअसल Chat GPT को नए जमाने का सर्च इंजन प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है, जो कि गूगल से आगे सर्च इंजन की दुनिया है। ये टेक्नोलॉजी डेटा और कंप्यूटिंग के आधार पर चलता है। Google और Meta जैसी अन्य कंपनियों ने स्वयं के भाषा मॉडल उपकरण विकसित किए हैं, जो ऐसे प्रोग्राम का उपयोग करते हुए पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://chat.openai.com/auth/login ने जो यह इंटरफेस तैयार किया है इसे आम जनता सीधे प्रयोग में ला रही है। तो आईए जानते हैं Chat GPT के बारे में विस्तार से।
Chat GPT है बहुत अलग
कई वर्षो से गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करती आ रही दुनिया को अपनी हर समस्या का समाधान आसान लगता था अब क्योंकि Chat GPT सर्च इंजन के आने से काफी कुछ चेंज हो गया है यह गूगल से बेहद अलग है। जी हां, क्योंकि जब आप इससे कोई सवाल पूछते हैं, तो वो आपके सवाल का जवाब लिखकर देता है। आपको बता दें कि Chat GPT की टेस्टिंग चल रही है। लेकिन यूजर्स का Chat GPT के साथ Experience अब तक काफी अच्छा जा रहा है। यह चैटबॉट सवालों के जवाब बिल्कुल सही और सटीक भाषा में देता है। Chat GPT अंग्रेजी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। हालांकि जल्द ही इसमें ज्यादा से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा। यह Google जैसे सवाल के जवाब में सैकड़ों-हजारों वेबसाइट के लिंक नहीं पेश करता है। Chat GPT सवाल का सीधा जवाब देता है।
Google के जैसे Link नहीं डायरेक्ट देगा लिख कर देगा जवाब
अक्सर देखा जाता है कि Google Search कई सारे लिंक पेश कर देता है, जिसमें काम का लिंक ढूढ़ना काफी मुश्किल टास्क हो जाता है, इससे आप कंफ्यूज हो सकते है। Chat GPT इसी कंफ्यूज को दूर करने का काम करता है। बता दें कि Google Search की तरह कोई सवाल पूछने पर Chat GPT लिंक नहीं देता है। इसकी जगह Chat GPT आपको 4 से 5 लाइन का जवाब देता है।
Chat GPT क्या है ?
चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। जिसकी फुल फॉर्म है Generative Pre Trained Transformer, खबरों से मिली जानकारी के अनुसार Chat GPT आपकी लीव एप्लीकेशन से लेकर वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है।
क्या है इसको लांच करने की वजह Chat GPT
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी की शुरुआत सैम अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) ने मिलकर वर्ष 2015 में चैट जीपीटी की शुरुआत की। जब 2015 में इसकी शुरुआत हुई तब यह एक नॉनप्रॉफिट कम्पनी थी लेकिन 2017-18 में एलन मस्क ने इसे बीच में ही छोड़ दिया। एलन मस्क ने कंपनी को छोड़ने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स द्वारा इसमें काफी निवेश किया। अन्ततः वर्ष 30 नवम्बर 2022 को इसे प्रोटोटाइप के तौर शुरू कर दिया गया। ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ अल्टमैन ही हैं।
इसके AI प्रोग्राम का क्या है रोल?
चैट जीपीटी एक खास फीचर यह है कि यहां एक ऑप्शन होता है कि Chat GPT द्वारा दी गई जानकारी से आप सन्तुष्ट हैं या नहीं यदि आप नहीं का चयन करते हैं तो Chat GPT अपने डेटा में बदलाव कर और आपको नया डेटा देता है। यह बार-बार अपने परिणाम में परिवर्तन करता है जब तक की यूजर्स को इसके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट न हो जाए।