आप तीन साल से क्या कर रहे हैं? तमिलनाडु के राज्यपाल से सर्वोच्च न्यायालय का प्रश्न
BREAKING
रुड़की में बड़ी संख्या में पिंजरों में कैद मिले प्रतिबंधित पक्षी, वन विभाग ने मारा छापा केंद्रीय गृह मंत्री का देश के सभी मुख्यमंत्रियों को फोन; अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के लोगों को तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई की जाए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया; कश्मीर के बांदीपोरा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, दो जवान भी घायल, ऑपरेशन जारी रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

आप तीन साल से क्या कर रहे हैं? तमिलनाडु के राज्यपाल से सर्वोच्च न्यायालय का प्रश्न

 Supreme Court

Supreme Court

(अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी)

नई दिल्ली : Supreme Court:  तमिलनाडु तीन साल से करोड़ रुपये के बिलों को मंजूरी दिए बिना क्या कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने राज्यपाल आरएन रवि से पूछताछ की. तमिलनाडु, केरल और पंजाब की सरकारों ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राज्यपाल जानबूझकर विधायी डिक्री को मंजूरी देने में देरी कर रहे हैं। सुप्रीम चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने सोमवार को इन संस्करणों पर जांच की। इसमें सवाल उठाया गया कि तमिलनाडु के राज्यपाल इन्हें मंजूरी दिए बिना तीन साल से क्या कर रहे हैं। वहीं, राज्यपाल समर खान, आयडा कार्यालय और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस में बिलों के पारित होने में हो रही देरी के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा है.

 सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल ने दलीलें सुनीं. इस मौके पर ऑडा ने अदालत से यह याद रखने का अनुरोध किया कि संविधान के अनुच्छेद 168 के अनुसार, राज्यपाल विधान सभा का हिस्सा हैं. उसका ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया गया है. गीता ने खुलासा किया कि राज्यपाल आठ जिलों को विकास से 21 महीने तक नहीं रोक सकते.

यह पढ़ें:

क्या लोकेश मान रहे हैं कि टीडीपी का खेल खत्म हो गया है?

राज्य में पारिवारिक पार्टी को हराना होगा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा"

भाजपा तेलंगाना में सभी घोटालों की जांच कराएगी: किशन रेड्डी