IND vs AUS: 8वें ओवर में ऐसा क्या हुआ कि गर्दन पकड़ने वाले रोहित ने दिनेश कार्तिक को चूम लिया

IND vs AUS: 8वें ओवर में ऐसा क्या हुआ कि गर्दन पकड़ने वाले रोहित ने दिनेश कार्तिक को चूम लिया

IND vs AUS

IND vs AUS: 8वें ओवर में ऐसा क्या हुआ कि गर्दन पकड़ने वाले रोहित ने दिनेश कार्तिक को चूम लिया

नई दिल्ली: IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले के दौरान गजब का नजारा देखने को मिला। निर्णायक मुकाबले में जहां एक ओर टीम इंडिया जीत की जद्दोजहद में लगी थी, वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा खासे नाराज हो गए। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और कार्तिक के बीच एक बार फिर ब्रोमांस देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी 20 मैच के दौरान दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली थी। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित ने डीके को चूम लिया।

ये नजारा आठवें ओवर में देखने को मिला। ग्लेन मैक्सवेल 10 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे थे। चहल ने जैसे ही मैक्सवेल को गेंद डाली, उन्होंने एक रन तेजी से पूरा किया लेकिन दूसरे रन के दौरान अक्षर पटेल की शानदार थ्रो ने उन्हें रन आउट कर दिया। डीके विकेट के पीछे खड़े थे।

ये रही वजह

ग्लेन मैक्सवेल के क्रीज पर पहुंचने से पहले कार्तिक का स्टंप्स पर हाथ लग गया था। हालांकि स्टंप्स से केवल एक गिल्ली ही हट गई थी, लेकिन बॉल ने दूसरे स्टंप पर टकराकर गिल्ली बिखेर दी। इसलिए मैक्सवेल को आउट करार दे दिया गया। अगर दोनों बेलें जमीन पर गिरतीं तो मैक्सवेल बच जाते। रोहित डीके की इस लापरवाही से नाराज हो गए, लेकिन अगले ही पल उन्होंने अंपायर के आउट करार दिए जाने के बाद कार्तिक के सिर पर किस कर दिया।

उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और मैक्सवेल रन आउट होकर चल दिए। ये नजारा देख रोहित शर्मा काफी खुश हो गए। उन्होंने पहले डीके को गले लगाया फिर हेलमेट और फिर गाल पर किस कर दिया।

इसलिए पकड़ी थी गर्दन

सूर्यकुमार यादव ने गर्दन पकड़ने के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि दोनों के बीच मजाक चलता रहता है। दोनों सीनियर खिलाड़ी हैं और बहुत पहले से ही उनके बीच जबर्दस्त बॉन्डिंग है। ऐसे में मैदान पर मजाक चलता रहता है।