T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले क्या बोले रोहित शर्मा और बाबर आजम
BREAKING
झांसी अग्निकांड पर सरकार का ऐक्शन, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हटाए गए और 3 सस्पेंड, बच्चों की मौत पर गिरी गाज उत्तराखंड के लिए 139 करोड़ की आपदा राहत राशि स्वीकृत, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार मोहाली में बंबीहा गैंग पर बड़ा एक्शन; एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 2 गुर्गे उठाए, पास से इतने हथियार मिले, ट्राइसिटी में वारदातें करनी थीं पंजाब में पुलिस-लॉरेंस बिश्नोई गैंग में मुठभेड़; एनकाउंटर में 2 गुर्गों को गिराया, घिरने पर गोलियां चलाने लगे, वसूली-हत्या के मामलों में आरोपी नरेंद्र मोदी को 20 साल तक ढूंढते रहे बैंक वाले; आखिर क्या थी वजह? क्यों हो रही थी तलाश, यहां जान लीजिए पूरा मामला, VIDEO

T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले क्या बोले रोहित शर्मा और बाबर आजम

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इसमें हिस्सा लेने वाले सभी टीमों के कप्तान ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के बाबर आजम भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को अपने अभियान की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से करनी है. अब जब ऐसा है तो ये भी तय ही था कि दोनों कप्तानों से इस मुकाबले पर सवाल तो होना ही था. सवाल हुआ पर जो जवाब रोहित शर्मा की तरफ से आया, वो इतना ठंडा रहा कि बाबर आजम शायद टेंशन में आ गए होंगे.

दरअसल, सवाल पहले पाक कप्तान से ही हुआ था. लेकिन, उसके जवाब में वो बस अपनी टीम और खिलाड़ियों की ताकत का बखान और गुणगान ही करते रहे. लेकिन, जब भारत-पाक महामुकाबले को लेकर सवाल रोहित शर्मा से हुआ तो उन्होंने जो कहा, उसे सुन ऐसा लगा जैसे चिंता की कोई बात ही नहीं. और, अगर चिंता करें भी तो भारत के विरोधी.

रोहित शर्मा ने बताई, भारत-पाक मैच के अंदर की बात

रोहित शर्मा ने कहा, ” हम जानते हैं और ये बात अच्छे से समझते भी हैं कि पाकिस्तान से मुकाबला हमारे लिए बड़ा है. लेकिन, इसका ये मतलब नहीं कि हम हर वक्त उसी की बातें करें. भारत-पाकिस्तान की टीमें इससे पहले एशिया कप में भी भिड़ी थीं. लेकिन, हम भिड़ते हैं तो जरूरी नहीं कि खिलाड़ियों के बीच बस क्रिकेट की ही बातें हों. भारत-पाक के खिलाड़ियों ने एशिया कप के दौरान एक दूसरे के परिवार और लाइफस्टाइल को लेकर बातें की थी. हमने बात की थी कि किसके पास कौन सी कार है?”

रोहित शर्मा ने आगे कहा, ” ऐसा सिर्फ हम ही नहीं बल्कि हमसे पहले भी जो भारत-पाक से क्रिकेट खेलने वाले हमारे सीनियर रहे, वो भी ऐसी ही बातें करते थे.”

जानें क्यों हुई होगी बाबर आजम को टेंशन ?

अब बाबर आजम को टेंशन इस बात पर आ गई होगी कि T20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत है, पर रोहित शर्मा ने भारत-पाक मैच को लेकर कुछ कहा ही नहीं. उन्होंने तो बस बातों को गोल-गोल घुमा दिया. जबकि खुद वो अपनी टीम का बखान करके बैठे थे. तो दरअसल मैच से पहले विरोधी पर दबाव बनाने की ये भी एक कला है कि उसे भनक ही ना लगने दो कि हम क्या सोच रहे हैं. ये कला अभी बाबर आजम को रोहित शर्मा से सीखने की जरूरत है.