Rahul Gandhi breach of privileage notice
BREAKING

Rahul Gandhi statement : राहुल गांधी ने अपने जवाब में क्या लिखा कि मामला हो सकता है और विवादित

Rahul Gandhi in Bharat jodo yatra 1

विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर कांग्रेस सांसद ने रखा पक्ष: FILE PHOTO

 

Rahul Gandhi allegation on PM Modi :  नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को अपने खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब भेज दिया है, लेकिन इस जवाब में कांग्रेस नेता ने खुद को पाक साफ बताते हुए अपने टिप्पणियों का बचाव किया है। सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने (PM Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडाणी समूह को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। हालांकि बगैर सबूत के आरोप लगाने की शिकायत करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने (Breach of privilege case against Rahul Gandhi) विशेषाधिकार प्रस्ताव पर उन्हें नोटिस जारी किया था, जिसका अब उन्होंने लोकसभा सचिवालय को जवाब दिया है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने सचिवालय की ओर से दी गई समयसीमा के भीतर अपना जवाब दे दिया है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने लोकसभा में की गई अपनी टिप्पणी को सही ठहराते हुए विभिन्न कानूनों का हवाला दिया है और कई पन्नों में अपना जवाब भेजा है।

7 फरवरी को सदन में की थी मोदी पर टिप्पणी

दरअसल 7 फरवरी को संसद में पीएम नरेंद्र मोदी पर की गईं टिप्पणियों को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब उन्हें 15 फरवरी तक देना था। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कांग्रेस सांसद ने यह जवाब बुधवार को भेज दिया है। हालांकि उनके जवाब को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने सभी आरोपों का जवाब दिया है और तथ्यों व मिसाल के आधार पर जवाब दिया गया है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी के संसदीय भाषण के खिलाफ भाजपा सांसदों द्वारा शिकायतें की गई थी कि उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में अपने भाषण के दौरान अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा था कि राहुल गांधी ने बिना किसी दस्तावेजी सबूत के आरोप लगाकर सदन को गुमराह किया है।

 

टिप्पणी को सही ठहरा रहे कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अपने लंबे-चौड़े जवाब में राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी टिप्पणी को सही करार दिया है। इससे पहले सोमवार को वायनाड में जोकि उनका लोकसभा क्षेत्र है, में राहुल गांधी ने सदन में चर्चा के दौरान दिए अपने भाषण में की गई टिप्पणियों को हटाने के फैसले की आलोचना की थी, कांग्रेेस नेता ने यह भी कहा था कि उन्होंने संसद की कार्यवाही से हटाई गई उनकी प्रत्येक टिप्पणी के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में जानकारी दी है और उसके सबूत भी दिए हैं।

 

क्या कहा था राहुल गांधी ने मोदी पर 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अडाणी समूह को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा था कि राहुल गांधी ने बिना किसी दस्तावेजी सबूत के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाकर सदन को गुमराह किया है। 

 

कांग्रेस नेता कह रहे, व्यापक जवाब दिया है

इस प्रकरण में कांग्रेस के जानकार नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी का जवाब व्यापक है और इन हाउस कानूनी विशेषज्ञोंं ने इसका निरीक्षण किया है। वहीं लाेकसभा अधिकारियों के अनुसार जवाब की जांच सचिवालय के विशेषाधिकार अनुभाग की ओर से की जाएगी और उचित कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय को भेजा जाएगा।