What did Baba Ramdev say on Muslim and Islam, see the turmoil

मुस्लिम और इस्लाम पर ये क्या कह गए बाबा रामदेव, देखें मच गई खलबली

What did Baba Ramdev say on Muslim and Islam, see the turmoil

What did Baba Ramdev say on Muslim and Islam, see the turmoil

मुरादाबाद। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- शाहरुख (Shahrukh Khan) का बेटा ड्रग्स (Drugs) लेते पकड़ा गया, वो जेल गया। सलमान भी ड्रग्स लेता है। आमिर लेता है या नहीं, ये पता नहीं। पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है। एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक है। उन्होंने मुस्लिमों और बॉलीवुड के बारे में बहुत कुछ कहा। 

उन्होंने कहा- इस्लाम में कोई शराब पी ले तो उसे कहते हैं कि वो नापाक हो गया, लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया..अच्छा हुआ। इस्लाम में शराब को लेकर सख्ती है, तो वहां बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है। आज पूरे देश में कोई पवित्र समाज है तो वो सिर्फ आर्य समाज है, जिसे मानने वाले किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते।

बाबा रामदेव आर्य समाज के मंच से देश को नशामुक्त करने का आह्वान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब इस्लाम में शराब पीने वाले को नापाक कहते हैं तो आप तो फिर भी ऋषियों के वशंज हैं। आप शराब, ड्रग्स, सिगरेट और दूसरा नशा क्यों नहीं छोड़ सकते। आर्यवीर दल के युवा देश में जहां भी रहें, वहां नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाएं।

बाबा रामदेव ने नशे पर वार करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। पहला हमला उन्होंने बॉलीवुड पर ही किया। कहा- बड़े-बड़े फिल्म स्टार ड्रग्स ले रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड नशे की गिरफ्त में है। आपने देखा होगा पिछले दिनों ड्रग्स लेते हुए सलमान खान का बेटा पकड़ा गया। वो जेल भी गया।

बाबा रामदेव ने दो बार सलमान का नाम लिया, फिर आसपास के लोगों ने उन्हें करेक्ट किया कि वह सलमान नहीं शाहरुख का बेटा था। इसके बाद बाबा रामदेव ने कहा कि शाहरुख का बच्चा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, सलमान भी ड्रग्स लेता है।

बाबा रामदेव मुरादाबाद में सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेस टू में हुए आर्यवीर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- चुनाव आते ही कुछ राजनीतिक दल समाज को जातियों और पंथों में बांटने की कोशिश शुरू कर देते हैं। ओबीसी, दलित, आदिवासी, मुसलमान का गठजोड़ बनाने की कोशिश होती है। लेकिन ये कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।

उन्होंने कहा- सिर्फ आर्य समाज है, जो कोई भेदभाव नहीं करता। यहां सभी जातियां एक समान हैं। आर्य समाज देश को जातिमुक्त और समानतायुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। आर्य समाज लोगों को आचरण और चरित्र से लेकर हर तरह की दिव्यता प्रदान कर रहा है।

बाबा रामदेव ने कहा- परिवर्तन शासन से नहीं बल्कि आत्म अनुशासन से आएगा। ये आत्म अनुशासन आर्य समाज (Arya Samaj) सिखाता है। योग गुरु ने गुजरात और बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि शराबबंदी से नशा मुक्ति संभव नहीं है। बिहार और गुजरात में शराब बंदी के बावजूद लोग शराब पी रहे हैं। नशामुक्ति आत्म अनुशासन से ही हो सकती है। मैंने कुंभ में साधुओं की चिलम भी छुड़वाई है। मैं साधुओं से कहता हूं कि आपने तमाम व्यसन और सांसारिक मोह माया भी छोड़ दी तो फिर चिलम क्यों नहीं छोड़ देते।