चंडीगढ़ नगर निगम की बेठक ,पार्षदों ने देखो क्या लिया बड़ा फ़ेसला
चंडीगढ़ नगर निगम की बेठक ,पार्षदों ने देखो क्या लिया बड़ा फ़ेसला
चंडीगढ़। नगर निगम सदन की विशेष बैठक में शुक्रवार को पेड पार्किंग कम्पनियों को राहत देने से पार्षदों ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद इस प्रस्ताव को खारिज किये जाने का फैसला लिया गया। ये प्रस्ताव संशोधित होकर बैठक में लाया गया था। ठेका कंपनियों को जुलाई तक लगभग 2 करोड़ लाइसेंस फीस में छूट दी जानी थी। शहर भर में पार्किंग बेतरबी, अव्यवस्थाओं को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाये गये थे। पूर्व मेयर पार्षद देवेश मोदगिल, मोडग्गिल, पार्षद गुरप्रीत ढिल्लों, महेश इंदर सिद्ध, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह बबला और पूर्व मेयर पार्षद आशा जसवाल के विरोध के बाद मेयर रविकांत ने इस प्रस्ताव को खारिज करने का एलान कर दिया।