ट्रेवल करने के है शौक़ीन तो जानें टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का क्या होता है मतलब?
- By Sheena --
- Thursday, 20 Apr, 2023
what are the gnwl pqwl and rqwl codes in railway waiting tickets
Waiting List Tickets: जो लोग घूमने फिरने का शौंक रखते है वो फिर देश-दुनिया नहीं देखते, कही-न-कही घूमते रहते है और ऐसे में चाहे अपनी कार, बाईक या पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, रेल आदि से सफर करते है। उनके लिए ये शौंक मानो आम बन जाता है और बहुत से लोग तो अपने टिकट्स को याद के तौर पर संभाल कर रख लेते है। अब ये बहुत अजीब लेकिन जरूरी सवाल होगा की टिकट की भाषा को कोई शायद ही गौर से पड़ता हो ! जी हां , अक्सर लोग रेल टिकट पर अपना नाम और ट्रैन का समय देखते है और किस जगह का टिकट है वो कन्फर्म करते है लेकिन कभी किसी ने ये नोटिस नहीं किया होगा कि WL,RSWL,PQWL,GNWL जैसे कुछ कोड्स दिए होते है और इसका मतलब क्या होता है किसी ने समझा नहीं होगा। अब ये कोड्स क्यों लिखे होते है इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
इसे भी पढ़े : Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ की यात्रा के लिए 1 अप्रैल से होगी हेलिकॉप्टर बुकिंग, जानें यात्रा संबंधित सारी डिटेल
GNWL :- इसका अर्थ होता है जनरल वेटिंग लिस्ट। जब कोई ट्रेन के रूट के सबसे पहले स्टेशन से यात्रा करता है और उसकी टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में टिकट जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इस लिस्ट में टिकट के कंफर्म होने की काफी संभावना होती है।
PQWL :- इसका अर्थ पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है। जब आप किसी लंबी दूरी वाली ट्रेन के रूट में पड़ने वाली किन्ही दो स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं और आपकी टिकट वेटिंग में आती है तो वो PQWL वेटिंग लिस्ट में जाती है। इसकी टिकट तभी कंफर्म होती है जब उस एरिया का कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल करता है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी छोटे स्टेशन से यात्रा शुरू करते हैं और आपका टिकट PQWL में है तो आपका टिकट तभी कन्फर्म होगा जब आपके एरिया का कोई व्यक्ति अपनी टिकट कैंसल करेगा।
PNR :- हम सबसे पहले आपको पीएनआर नंबर के बारे में बताते हैं। पीएनआर नंबर ही टिकट का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, चाहे वह टिकट चेकिंग की बात हो या वेटिंग चेक करने की। टिकट के बाईं ओर ऊपर पीएनआर यह नंबर होता है। हर टिकट का पीएनआर नंबर होता है। इसका मतलब होता है, 'पैसेंजर नेम रिकॉर्ड नंबर'। पीएनआर नंबर से टिकट की वैधानिकता को चेक किया जाता है।
GNWL:- का मतलब 'जनरल वेटिंग लिस्ट' होता है। जब कोई यात्री ट्रेन के रूट के प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा करता है और टिकट कंफर्म नहीं होती है तो वह GNWL वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। टिकटों के वेटिंग लिस्ट में यह सबसे सामान्य है, ऐसे में इस टिकट के कंफर्म होने की संभावना भी सबसे ज्यादा रहती है।
RLWL:- का मतलब होता है 'रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट'। जब कोई यात्री दो बड़े स्टेशनों के बीच का किसी ऐसे स्टेशन की टिकट लेता है, जहां से ज्यादा ट्रेनें नहीं होतीं तो ऐसी स्थिति में यात्री को किसी कैंसिलेशन पर पहले सीट दी जाती है। ऐसे टिकट के कंफर्म होने की संभावना तभी होती है जब रिमोट लोकेशन का टिकट कैंसिल होता है। टिकट के कैंसिल होने पर RLWL टिकटधारिओं को प्राथमिकता मिलती है। RLWL में टिकट कंफर्म होने की संभावना कम होती है।