वेस्टइंडीज नहीं कर पाई वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, 0.001 नेट रन रेट से दूर रह गया टिकट, खिलाड़ियों का रो-रोकर बुरा हाल

वेस्टइंडीज नहीं कर पाई वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, 0.001 नेट रन रेट से दूर रह गया टिकट, खिलाड़ियों का रो-रोकर बुरा हाल

Women's Cricket World Cup Qualifiers 2025

Women's Cricket World Cup Qualifiers 2025

Women's cricket world cup 2025: भारत में इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए, जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया. शनिवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 167 का लक्ष्य मिला था. उन्हें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए ये लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल करना था लेकिन टीम सिर्फ 4 गेंदें ज्यादा खेल गई. नतीजा ये रहा कि अंक तालिका में बांग्लादेश वेस्टइंडीज से सिर्फ 0.013 की नेट रन रेट से आगे रही और वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.

क्वालीफायर मुकाबलों में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपने सभी 5 मैच जीतकर क्वालीफाई किया. हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भारत में नहीं भेजेगी, वह हाइब्रिड मॉडल में खेलना चाहती है. टक्कर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच थी, क्योंकि सिर्फ 2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती थी. दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच जीते लेकिन नेट रन रेट में मामूली अंतर से वेस्टइंडीज पीछे रह गई.

वेस्टइंडीज का टूटा दिल, नेट रन रेट में 0.013 से रह गई पीछे

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने 167 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कप्तान हेली मैथ्यूज ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, चिनली हेनरी ने 17 गेंदों में 48 रन बनाए. टीम ने सिर्फ 10.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली, लेकिन अगर वह इसे 5 गेंद और कम पर हासिल करती तो आज बांग्लादेश की जगह उसका नाम वर्ल्ड कप खेलने वाली टीमों में शामिल होता.

इस हार से टूटी वेस्टइंडीज महिला क्रिकेटर्स अपने इमोशन को रोक नहीं पाई और मैदान पर ही रोने लगी. बांग्लादेश का नेट रन रेट 0.639 का रहा और वेस्टइंडीज का नेट रन रेट 0.626 का रहा, अंतर सिर्फ 0.013 का रहा.

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

भारत (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका (टॉप 5 टीमें), बांग्लादेश और पाकिस्तान (क्वालीफायर जीतकर आने वाली 2 टीमें).

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 शेड्यूल

टूर्नामेंट का आयोजन भारत में 29 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. 8 टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के मैच मुल्लांपुर (मोहाली), इंदौर, रायपुर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे.