BREAKING
हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक 36.69% वोटिंग दर्ज; मेवात में सबसे ज्यादा वोट पड़े, पंचकूला सबसे फिसड्डी, देखें कहां कितना मतदान 'आज ये सच्चाई कि हमारा कांग्रेस से मुकाबला'; पंचकूला में वोट डालने के बाद बोले ज्ञानचंद गुप्ता, कहा- मैं अपनी जीत के प्रति 110% आश्वस्त पंचकूला में पूर्व डिप्टी CM चंद्र मोहन का बयान; वोट डालने के बाद कहा- मैं 109 मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा, 102 मेरे, कांग्रेस के 7 मुद्दे अलग अगर नौकरियाँ जानी हैं तो चंद्रबाबू को आना है, और नौकरी बनी रहना है तो जगन चाहिए ... यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिस द्वारा आयोजित कराई गयी छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की सामान्य जागरूकता प्रतियोगिता यू जीनियस 3.0

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिस द्वारा आयोजित कराई गयी छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की सामान्य जागरूकता प्रतियोगिता यू जीनियस 3.0

You Genius 3.0 - National Level General Awareness Competition

You Genius 3.0 - National Level General Awareness Competition

You Genius 3.0 - National Level General Awareness Competition: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया छात्रों के लिए राष्ट्रव्यापी सामान्य जागरूकता प्रतियोगिता यू- जीनियस 3.0 का आयोजन कर रहा है।  यह आयोजन देश के 48 शहरों में किया जाएगा, जिनमें अमृतसर, बैंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई आदि शामिल हैं।

यह प्रतियोगिता कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित करायी जा रही है और प्रतिभागी प्रतियोगिता में 2 लोगों की टीम के रूप में भाग ले सकते हैं। क्विज प्रतियोगिता में चंडीगढ़, मोहाली , पंचकुला जैसे आसपास के शहरों के 104 स्कूलों के 800 विद्यार्थियों ने भागलिया। राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता की पूरक राउंड  में सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता और बैंकिंग एवं वित्तीय विषय शामिल किए गए हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लगातार तीसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। युवा बुद्धिमत्ता  की प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य में यू – जीनियस 1.0 एवं  2.0 एक बड़ी सफलता रही थी। बैंक का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना और ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज के युवा तेज बुद्धिमत्ता को सामने लाना है। साथ ही, बैंक ने छात्रों के लिए एक विशेष सेविंग अकाउंट उत्पाद भी लॉन्च किया है।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारत और विदेश में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए विशेष जमा खाता खोलने के उद्देश्य से यूनियन मुस्कान और साथ ही बैंक द्वारा छात्रों को रियायती दरों पर ऋण प्रदान किए जाते है । इस आयोजन में महानिदेशक आयुष और आईएएस अधिकारी श्री अंशज सिंह ने विशेष अतिथि की भूमिका निभाई । उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की इस अभिनव पहल और युवा पीढ़ी को इतना बड़ा मंच प्रदान करने की सराहना की। उन्होंने लगातार तीन महीने तक अखिल भारतीय स्तर पर क्विज़ शो आयोजित करने के लिए बैंक की भी सराहना की। इस अवसर पर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख चंडीगढ़ श्री मनोज कुमार,द्वारा प्रतिभागियों और अभिभावकों का स्वागत किया गया। 

उन्होंने छात्रों के मार्गदर्शन और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्यों/समन्वयकों/अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की। जयपुर, नोएडा, दिल्ली, जालंधर, अमृतसर और चंडीगढ़ की टीमों के बीच मुक़ाबले में स्प्रिंग डेल्स विद्यालय, फतेहगढ़ चूड़िया रोड, अमृतसर एवं श्री पेरीवाल विद्यालय, जयपुर की टीम द्वारा यू जीनियस 3.0 आंचलिक स्तर की प्रतियोगिता एवं सोपीन विद्यालाय, सैक्टर 32 चंडीगढ़ के अपार सूद एवं संयम गोस्वामी की टीम द्वारा शहरी स्तर स्तर की प्रतियोगिता जीती गयी ।

बैंक के बारे में जानकारी : - 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8466 शाखाओं और 2982 ए टी एम्स के साथ कारोबार की दृष्टि से  पांचवां सबसे बड़ा पी एस बी है। मार्च 2024 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कुल कारोबार 21.26 ट्रिलियन तक पहुंच गया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बहुत प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण करने  के साथ- साथ  अनुकूलित उत्पाद पेश करने में सबसे आगे रहा है। बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक के साथ कारोबार करने की सुविधा के साथ सशक्त बनाने के लिए कई डिजिटल पहल भीकी हैं।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर; करीब 9 साल बाद भारत से किसी केंद्रीय मंत्री का दौरा, आखिरी बार प्रधानमंत्री मोदी 2015 में गए

महाराष्ट्र मंत्रालय में हैरान करने वाली घटना; विधानसभा डिप्टी स्पीकर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, पुलिस मौके पर मौजूद VIDEO

दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भागे