West Bengal rail accident, many trains canceled

पश्चिम बंगाल रेल हादसा, कई ट्रेनें रद्द

West Bengal rail accident, many trains canceled

West Bengal rail accident, many trains canceled

West Bengal rail accident, many trains canceled- कोलकाता। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है। 

रेलवे की ओर से एक सूची जारी कर रद्द और डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनों की जानकारी दी गई है। सूची के अनुसार पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है और आठ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन नंबर 05797, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05796, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05798, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 15709, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 15710, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी।

पांच ट्रेनों को रद्द करने के अलावा रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के रुट भी बदले गए हैं। रेलवे ने कुल आठ ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबारी रोड के रास्ते डायवर्ट किया है।

ट्रेन नंबर 12346, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12510, गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22302, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22504, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15962, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 13148, बामन हाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15930, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस