पश्चिम बंगाल की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; कई लोग मारे गए, कई घायल, हाहाकार मचा, पुलिस के साथ बम स्क्वाड मौके पर VIDEO
West Bengal Firecracker Factory Blast
West Bengal Firecracker Factory Blast: पश्चिम बंगाल में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें कई लोग मारे गए हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भीषण था कि कई लोगों के चीथड़े उड़ गए और हाहाकार मच गया।
बताया जा रहा है कि, 5 लोगों की मौत हो गई है और पुलिस-प्रशासनिक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इन पांचों लोगों के 5 शव भी बरामद कर लिए हैं। वहीं कई लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ही कई लोगों के मरने की आशंका जताई थी। वहीं ब्लास्ट के बाद फैली आग पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत की है। आग काफी तेज फैल गई थी। ब्लास्ट में पटाखा फैक्ट्री बिलकुल ध्वस्त हो गई है। मौके पर पुलिस के साथ-साथ बम स्क्वाड भी हादसे की जांच कर रही है।
अवैध रूप से चल रही थी यह पटाखा फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि, यह पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। लेकिन पहले ध्यान नहीं दिया गया। अगर ध्यान दिया गया होता तो शायद आज इतना बड़ा हादसा न होता। बीजेपी नेता नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि सिर्फ यह फैक्ट्री ही नहीं पूरे राज्य में ऐसा ही माहौल है। मुख्यमंत्री(ममता बनर्जी) ने बड़ी बड़ी बातें कहीं थी कि इन गैर कानूनी कारखानों को बंद किया जाएगा, लेकिन वे चोरों को बचाने में व्यस्त हैं...उनका काम राज्य में इमाम के साथ बेठक करना और सांप्रदायिक कार्ड खेलना है।
वीडियो एएनआई के हवाले से