West Bengal ED Attack| पश्चिम बंगाल में ED पर हमला; छापेमारी करने पहुंची थी टीम, पथराव से गाड़ियां क्षतिग्रस्त

पश्चिम बंगाल में ED पर हमला; छापेमारी करने पहुंची थी टीम, अचानक लोगों ने अटैक किया, गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त VIDEO

West Bengal ED Attack During Raid Today News Update

West Bengal ED Attack During Raid Today News Update

West Bengal ED Attack: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ है। ईडी की टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली इलाके में छापेमारी करने गई थी। बताया जाता है कि, ईडी टीम के सदस्य जैसे ही मौके पर पहुंचे तो 8 से 9 लोगों ने आकर हमला बोल दिया। हमले में ईडी टीम के सदस्यों का बाल-बाल बचाव हुआ है।

खबर लिखे जाने तक उन्हें कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि हमले में ईडी की गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। पथराव करके गाड़ियों के अगले-पिछले शीशे तोड़ दिये गए हैं। हमले के बाद केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभाली है। सुरक्षाकर्मियों ने ईडी के सदस्यों और गाड़ियो को अपनी घेराबंदी में ले लिया है।

BJP ने कहा- एक दिन बंगालियों के साथ भी ऐसा ही होगा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिस तरीके से आज संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं...ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा। ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा।....

हमले के वीडियो (एएनआई के हवाले से)