Welcome to Sonika Thakur on reaching Bilaspur

ब्रॉन्ज मेडल विजेता सोनिका ठाकुर का बिालसुपर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

Sonika-Thakur

Welcome to Sonika Thakur on reaching Bilaspur

Welcome to Sonika Thakur on reaching Bialsuper : बिलासपुर। विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में हुई राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप (National Women's Wrestling Championship) में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लाई हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की बेटी सोनिका ठाकुर (Bilaspur's daughter Sonika Thakur) का आज बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सोनिका ठाकुर आज सुबह के समय बिलासपुर के बाबा नाहर सिंह मंदिर पहुंची जहां बिलासपुर के खिलाडिय़ों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनका हार पहना कर और फूल बरसा कर डोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। सोनिका ठाकुर ने सबसे पहले बाबा नाहर सिंह मंदिर में जाकर अपनी पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं की। 

युवाओं को खेलो की तरफ ध्यान देनाा चाहिए : सोनिका / Youth should pay attention to sports: Sonika

इस अवसर पर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी फाइट के दौरान उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। सोनिका ने कहा कि हमारे युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे वह नशे से भी बचे रह सकते हैं और अपने भविष्य को भी संवार सकते हैं। 

कोच विवेक ठाकुर ने भी दी सोनिका को दी शुभकामनाएं / Coach Vivek Thakur also gave best wishes to Sonika.

वहीं, चांदपुर कुश्ती एकेडमी (Chandpur Wrestling Academy) के कोच विवेक ठाकुर ने भी सोनिका को उसकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिला कुश्ती में युवाओं का सुनहरा भविष्य है युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी ने पहली बार कुश्ती में  नंबर वन पर रहने वाले हरियाना राज्य की पहलवान को हराया है। वहीं, बॉडी बिल्डिंग (body building) में बिलासपुर की शान और तीन बार मिस्टर हिमाचल रह चुके युवा बॉडी बिल्डर आदित्य दास ने भी सोनिका ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के लिए मेडल हासिल करके सम्मान दिलाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा युवाओं को खेलों में बड चड़ कर आगे आना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास आईओ होने के साथ साथ मानसिक विकास भी अच्छे से हो सकेगा। साथ ही नशे की प्रवृति से भी दूर रह सकेंगे।

बिलासपुर के सोलग जुरासी गांव की रहने वाली हैं सोनिका / Sonika is a resident of Solag Jurasi village of Bilaspur.

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाली 21 वर्षीय महिला पहलवान सोनिका ठाकुर (Female Wrestler Sonika Thakur) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के सोलग जुरासी गांव की रहने वाली है और इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। इस बार सोनिका ने अपने मुकाबले में  हरियाणा की पहलवान को हराकर यह मेडल हासिल किया है।

ये भी पढ़ें ..

ये भी पढ़ें ...