UP: मातम में बदला शादी का जश्न, डीजे पर डांस को लेकर भिड़े दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार
Wedding Celebration Turned into Mourning
Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार की रात शादी समारोह(wedding ceremony) के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच जमकर मारपीट(fierce fighting) हुई. इस दौरान बारातियों की मारपीट से एक युवक गंभीर रूप से घायल(severely injured) हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बारातियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात बुलंदशहर के ज्ञानलोक कॉलोनी का है. दरअसल यहां जिले के ही खानपुर थाना क्षेत्र से बारात आई थी. समारोह में खाना पीना चल रहा था. वहीं दूसरी ओर दोनों पक्षों के लोग डीजे पर नाच रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. ऐसे में ज्ञानलोक कालोनी में रहने वाले अजय (40) बीच बचाव करने आ गया. इस दौरान लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. इससे वह बेहोश हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
अंदरुनी चोट की वजह से हुई मौत / death due to internal injury
बुलंदशहर एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मृतक अजय के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. आशंका है कि उसकी मौत अंदरुनी चोट की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने चारो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
यह पढ़ें:
यूपी में शासन ने किया 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तत्काल कार्यभार ग्रहण करन के आदेश
यूपी के बदायूं में जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चली गोलियां; 3 की मौत
यूपी में क़त्ल की खौफनाक वारदात ,बॉडी की हालत देख डॉक्टरों के उड़े होश !