ततैया के काटने के बाद वहां पर नींबू का रस लगा दे इससे दर्द और जलन में आराम मिलता है।
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाके लगाने से ततैया के काटे हुए जगह पर लगाने से सूजन और खुजली दोनों से राहत मिलती है।
ततैया के काटने के तुरंत बाद जिस जगह पर डंक लगा हो वहां पर लोहे की पत्ती रगड़ दे इससे जहर उतर जाता है।
ततैया के काटने के बाद उसे जगह पर जलन और खुजली होने लगती है और वह जगह गर्म होने लगती है ऐसे में डंक वाले हिस्से में बर्फ लगा देना चाहिए उससे राहत मिलती है।
ततैया के काटने पर उस जगह पर मिट्टी का तेल भी लगाया जा सकता है इससे जहर नहीं फैलता।
ततैया के काटने पर तुलसी के पत्तों को नमक के साथ पीसकर डंक वाले स्थान पर लगाने से जहर नहीं फैलता।
ततैया के काटने पर उसका डंक जितनी जल्दी हो सके उसे निकाल देना चाहिए डंक ना निकलने पर शरीर में जहर फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
ततैया के डंक वाले जगह पर सिरके का उपयोग भी किया जा सकता है इससे राहत मिलती है ।
ततैया के डंक वाली जगह पर शहद लगा देने से ज़हर नहीं फैला और सूजन भी कम हो जाती है।