भूलकर भी न करे तम्बाकू का सेवन सेहत पर होगा भारी नुक्सान

By: Rochita

october 19, 2024

कैंसर का खतरा तंबाकू में मौजूद रसायन शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और कैंसर का मुख्य कारण बनते हैं। तंबाकू सेवन से मुंह, गले, फेफड़ों, गुर्दे, अन्नप्रणाली, और पेट का कैंसर हो सकता है।

फेफड़ों के रोग तंबाकू का धुआं सीधे फेफड़ों में जाकर उन्हें नुकसान पहुंचाता है, जिससे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), अस्थमा, और फेफड़ों का इन्फेक्शन जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

दिल और रक्त वाहिकाओं पर प्रभाव तंबाकू सेवन से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। यह ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है, जिससे हृदयाघात (heart attack), स्ट्रोक, और धमनियों में रुकावट की संभावना बढ़ जाती है।

 दांत और मसूड़ों के रोग   तंबाकू चबाने से मसूड़ों की बीमारियां, दांतों का पीला पड़ना, मुंह में बदबू, और दांतों की सड़न जैसी समस्याएं हो सकती हैं।  

सांस की समस्याएं तंबाकू धूम्रपान करने वालों में सांस लेने में कठिनाई, खांसी, और सांस फूलना जैसी समस्याएं आम हैं। तंबाकू का धुआं श्वसन तंत्र को कमजोर करता है।

आंखों पर असर तंबाकू सेवन से दृष्टि संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि मोतीबिंद (cataract) और एज-रिलेटेड मैक्युलर डिजनरेशन (AMD), जो उम्र बढ़ने के साथ दृष्टि को प्रभावित कर सकता है।

तंबाकू का सेवन सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है और इससे कई जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। तंबाकू सेवन से बचना ही सबसे बेहतर उपाय है।स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करने न भूले