तकिये की गंदी बदबू दूर करने के घरेलु नुस्खे 

By: Rochita

october 5, 2024

बेकिंग सोडा  तकिये पर बेकिंग सोडा छिड़कें और इसे 30 मिनट से 1 घंटे तक छोड़ दें। फिर वैक्यूम क्लीनर से बेकिंग सोडा को हटा लें।

धूप में सुखाना धूप में तकिये को रखने से प्राकृतिक रूप से बदबू दूर होती है। सूरज की किरणें बैक्टीरिया को मारने में मदद करती हैं और ताजगी प्रदान करती हैं।

लैवेंडर ऑयल  पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की मिलाएं और इसे तकिये पर स्प्रे करें। यह तकिये को ताजगी से भर देगा।

रोज़मेरी या यूकेलिप्टस का इस्तेमाल  रोज़मेरी या यूकेलिप्टस की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें। इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर तकिये पर छिड़कें और धूप में सुखाएं। इससे बदबू दूर हो जाएगी।

फिटकरी  फिटकरी पानी में घोलकर तकिये पर हल्के से लगाएं। इससे बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं।

टी ट्री ऑयल  एक स्प्रे बोतल में पानी और कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाएं। इसे तकिये पर स्प्रे करें और धूप में सुखाएं