By: Rochita
october 28, 2024
येलो कलर का सूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस सूट के साथ लाइट मेकअप और हैवी इयररिंग्स कैरी करें.
पाकिस्तानी सूटों में खासतौर से गोल्डन रंग का बहुत इस्तेमाल किया जाता है, जो उन्हें काफी रॉयल लुक देता है। ऐसे में आप भी ट्रेडिशनल गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले ऐसे सूट को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
हानिया की तरह शरारा सूट पिक कर सकती हैं। शरारा देखने में काफी सुंदर लगता है। दिवाली के लिए भी ये ऑप्शन बेस्ट है।
हानिया आमिर की तरह लाल रंग का कढ़ाईदार पाकिस्तानी सूट पहन सकते हैं. अपने लुक को इन्हांस करने के लिए सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनें.
ब्लू सलवार सूट में हानिया आमिर काफी क्लासी लग रही हैं। मांग टीका, हाथों में बैंगल्स पहनकर उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
हानिया ने येलो कलर का शरारा सूट पहना है। जिसकी कुर्ती और दुपट्टा प्रिंटेड है। जिसकी हेमलाइन पर मोती लगे हुए हैं।
ऐसा सूट पहनना न केवल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा, बल्कि आपको एक पारंपरिक और एलीगेंट लुक भी देगा जो हर किसी का ध्यान आकर्षित करेगा।।स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करने न भूले