संसद में सुधा मूर्ति का पहला भाषण

संसद में सुधा मूर्ति का पहला भाषण, इंटरनेट पर हो गया वायरल, लोगों ने जमकर की तारीफ

संसद भवन में सुधा मूर्ति ने बीते दिनों अपना पहला भाषण दिया। इसके वीडियो क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस दौरान सुधा मूर्ति ने महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर का मुद्दा उठाया था।

संसद भवन में बीते दिनों तीन नए कानूनों को पास कर दिया गया। इस दौरान सदन में खूब बहस देखने को मिली थी। भाजपा ने राहुल गांधी पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी के भाषण का जवाब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में दिया। इसी दौरान लेखिका और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने भी भाषण दिया। सुधा मूर्ति का राज्यसभा में यह पहला भाषण था।

सुधा मूर्ति का यह भाषण लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह चर्चा का विषय बन चुका है। सुधा मूर्ति ने भाषण के दौरान जिन मुद्दों को उठाया उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पिता को बात को याद करते हुए कहा कि अगर परिवार में एख महिला की मौत हो जाती है तो पति को दूसरी पत्नी मिल जाती है। लेकिन बच्चों को उनकी दूसरी मां नहीं मिल पाती है।