सहेली की शादी में ट्राई करें मृणाल के एथनिक लुक्स 

By: Rochita

november 1, 2024

मृणाल ठाकुर का सलवार-सूट वाला लुक भी काफी ग्लैमरस लग रहा है. उनके ब्लू सूट में एंब्रायडरी वर्क भी किया गया है. उन्होंने स्टेटमेंट ज्वैलरी को आउटफिट के साथ कैरी किया है.

इस सीजन गोल्डन काफी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। आप मृणाल की तरह गोल्डन का म्यूटेड शेड ट्राई कर सकती हैं, ये आपके लुक को एकदम रॉयल टच देगा।

मृणाल ब्राउन कलर का अनारकली सूट पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस ने लाइट वेट यलो लहंगा कैरी किया है और साथ में फुल स्लीव हैवी ब्लाउज पेयर किया है, जिसपर मिरर वर्क है. साथ में एक्ट्रेस ने लाइट वेट दुपट्टा लिया है, जिसपर खूबसूरत मिरर वर्क की गई लेस लगाई गई है.

मृणाल ठाकुर का पेस्टल पिंक ग्लिटर वाला शरारा भी किसी स्टाइलिश आउटफिट से कम नहीं है. स्ट्रैपी शॉर्ट कुर्ते में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई है. उन्होंने शरारा के साथ ब्लश पिंक शेड का नेट दुपट्टा कैरी किया है.

मृणाल ठाकुर की तरह रानी पिंक कलर की फ्लोर लेंथ फ्लोरल फ्रॉक कुर्ती भी बनवा सकती हैं. एक्ट्रेस ने वी नेक का फिल स्लीव सूट पहना है.

मृणाल की ये रानी पिंक कलर की साड़ी फेस्टिवल्स के लिए बेस्ट है। इसका वाइब्रेंट कलर और सिल्वर के साथ खूबसूरत कॉम्बिनेशन, इस साड़ी को पार्टीज के लिए परफेक्ट बना रहा है।

सहेली की शादी में मृणाल के एथनिक लुक्स आपकी खूबसूरती को लगा देंगे चार चाँद