By rochita
मिनटों में बनाये एगलेसवनीला मफिंस घर पर।
एगलेस वनीला मफिन बच्चों को खूब पसंद आता है। इसे बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इन्हें आप सिर्फ 45 मिनट में बना सकते हैं।
आटा, बेकिंग पाउडर, मक्खन, चीनी, दूध, वनीला एसेंस, सिरका, चॉकलेट, चिप्स।
सबसे पहले एक बर्तन में आटा, बेकिंग पाउडर, मक्खन और चीनी डालकर आपस में अच्छे से मिलाएं।
अब इस मिश्रण में दूध मिलाएं। फिर इसमें सिरका और 2 छोटे चम्मच वनीला एसेंस डालें।
अब इस मिश्रण में चॉकलेट चिप्स डालकर अच्छे से मिला लें।
इसे लगातार फेंटकर स्मूद बैटर तैयार कर लें।
बैटर को एक-एक करके मफिन्स मॉल्स में डालें।
इसे 20 से 25 मिनट तक ओवन में बैक करने रख दें।
आप इन मफिन्स के ऊपर चॉकलेट चिप्स डालकर गार्निशिंग कर सकते हैं।