ऑफिस की दिवाली पार्टी में ट्राई करे शरवरी वाघ के ये यूनिक लहंगे

By: Rochita

october 27, 2024

लहंगे की बॉर्डर पर वाइट कलर की लेस लगी है जबकि प्लेन स्कॉर्फ को लेस और क्रिस्टल लटकन से खूबसूरत बनाया गया है।

शर्वरी वाघ ने खूबसूरत लाइट पिंक जॉर्जेट लहंगा पहना, जिस पर खूबसूरत फॉइल कढ़ाई पैटर्न था। उन्होंने इसे सेमी-शीयर दुपट्टे के साथ पेयर किया।

पिंक कलर के इस खूबसूरत लहंगे में एक्ट्रेस ने सीक्वल में स्टाइलिश ब्लाउज पहना हुआ है जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरती नजर आ रही हैं।

शरवरी वाघ ने इस तस्वीर में फ्लेयर्ड लहंगा वियर किया हुआ है. लहंगे पर हैवी गोल्डन वर्क किया गया है. इस लहंगे को एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ वियर किया है.

एक्ट्रेस इस तस्वीर में शानदार सिल्वर कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. ग्रे-टोन्ड एम्बेलिश्ड लहंगे को एक स्ट्रैपी ब्रालेट के साथ पेयर किया है.

इस वाइटकलर के लहंगे में शरवरी वाघ किसी परी से कम नहीं लग रही है  

ऑफिस की दिवाली पार्टी में  शरवरी वाघ के ये बिलकुल परफेक्ट है स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करने न भूले