By: Rochita
october 25, 2024
एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पर्ल ब्लाउज के साथ पेयर किया है. ये ब्लाउज स्लीवलेस है. इसमें ब्लाउज में बंद नेकलाइन है. इसके स्लीव्स पर हैवी मोती का काम है.
साड़ी लुुक को कियारा ब्लाउज के साथ साथ हेयस्टाइल और एसेसीरीज से और भी ज्यादा खास बना देती हैं.
जाह्नवी का ये लुक आप ट्राई कर सकती हैं. इसे स्लीक बन के साथ ट्राई कर सकते हैं.
श्रद्धा की साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन कमाल का है, लेकिन इस लुक में जान उनका स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज लेकर आया। हाथ की कढ़ाई वाले इस जरी और सेक्विन अजरख ब्लाउज का बेस रेड है, तो इस पर सुनहरे सितारों से कढ़ाई की गई।
बेबो ने साड़ी के साथ मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. साड़ी में करीना बेहद हसीन लग रही हैं. उनकी खूबसूरती ने सबको दीवाना कर दिया है.
इस ऑर्गेंजा साड़ी पर मिरर मोटिफ्स बने दिखाई दे रहे थे, जिसके साथ उन्होंने हेवी एंब्रॉइडर्ड गोल्डन ब्लाउज कैरी किया था।
अगर आप भी इस दिवाली अपने लुक को लेकर कुछ नया सोच रही हैं, तो इन एक्ट्रेसेस की खूबसूरत साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करने न भूले