By: Rochita
october 28, 2024
येलो कलर का यह राजस्थानी लहंगा एक्ट्रेस पर खूब फब रहा है।
सारा अली खान के प्लीटेड मल्टीकलर लहंगे में रेड, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज धागों से फ्लावर के साथ ही कई डिजाइन बनाई गई हैं।
रेड कलर के लहंगे के साथ उन्होनें मैचिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ है, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
सारा अली पिंक लहंगे साथ बोल्ड मेकअप कैरी किए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों का एक हैवी जुड़ा बना रखा है और साथ ही गले में एक हैवी नेकलेस कैरी किया.
इस लुक में सारा ने लहंगे के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को कैरी किया है, जिसमें बैलून स्टाइल रफल्स स्लीव्स उनके लुक को बेहद खास बना रहा है।
सारा का लहंगा एक अट्रैक्टिव पेस्टल रंग पैलेट में आया था, जो शिमरी मेटालिक गोल्ड के धागे के काम से सजी थी. मैचिंग चोली और दुपट्टा लुक को कम्पलीट कर रहा है.
दिवाली के मौके पर सारा अली खान के लहंगे बेहद हे खूबसूरत लगेंगे स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करने न भूले