इन अभिनेत्रियों के ब्राइडल लुक आपकी शादी को लगा देंगे चार चाँद 

By: Rochita

november 2, 2024

ब्राइडल लुक में डायना पेंटी का ये लुक थोड़ा हटकर है। एक्ट्रेस ने पेस्टल ब्राइडल लहंगा पहना है। टूल और सिल्क वाले मिक्स्ड फैब्रिक से बने इस ऑफ-वाइट शेड लहंगे का डिजाइन फ्लोरलेंथ ए लाइन है।

लाल और सुनहरे रंग की भारी कढ़ाई वाले लहंगे में सजी कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मैचिंग नेकलेस, मांग टीका और नथ पहनी थी। उनके सुनहरे कलीरे उनके पूरे खूबसूरत लुक को और भी निखार रहे थे।

अगर आप अपनी शादी में एकदम फ्रेश और कुछ अलग हट के लुक चाहती हैं तो आप सुरभि चंदना का ये ब्राइडल लुक ज़रूर ट्राई करें। सुरभि ने अपनी सगी में सी ग्रीन कलर का लहंगा पहने दिखी थीं

कियारा आडवाणी  एम्प्रेस रोज़ लहंगे में नजर आईं। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। वह अपने आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं, लहंगे में बारीक कढ़ाई की गई है। पूरे आउटफिट में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे।

आलियाने जो साड़ी पहनी थी उसमे  तितलियां बनी हुई थीं। अभी तक आलिया कई बार ऑन स्क्रीन ब्राइड बन चुकी हैं और ऐसे में उन्होंने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल ब्राइडल कलर्स की जगह अलग लुक को चुना है।

एक्ट्रेस ने मैरून कलर के लहंगे को आलिव ग्रीन दुपट्टे के साथ कैरी किया है.जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

मौनी राॅय का यह ब्राइडल लुक में जमकर वायरल हो रहा है। मौनी रॉय ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ मौनी ने ट्रेडिशनल हैवी ज्वेलरी पहन रखी है।

अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों के ब्राइडल लुक आपके खूबसूरती को और भी बड़ा देंगे