लाइट और हेल्दी Dinner के लिए बेस्ट है 'वेजिटेबल ओट्स सूप'

हेल्थ एक्सपर्ट्स ब्रेकफास्ट हैवी लंच उससे थोड़ा हल्का और डिनर एकदम लाइट करने की सलाह देते हैं

लेकिन लाइट डिनर का कई बार ऑप्शन ही समझ नहीं आता जो हेल्दी भी हो और साथ ही साथ पेट भी भरा रहे।

सूप एक अच्छा विकल्प हो सकता है डिनर के लिए। सब्जियों से बनने वाला सूप वजन कंट्रोल करने में भी है मददगार।

1. पैन गर्म करें और तेल डालें, फिर लहसुन, अदरक, धनिया भूनें।

2. प्याज डालकर सुनहरा भूनें, फिर ओट्स डालकर और भूनें।

3. कटी सब्जियाँ डालें, वेजिटेबल स्टॉक, नमक, काली मिर्च डालें।

4. 15-20 मिनट पकाएं, हरी धनिया डालें, सूप सर्व करें।