विश्व विजेता टीम इंडिया का भारत आने के बाद ये है पूरा शेड्यूल, BCCI सचिव जय शाह ने बताई पूरी बात

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भव्य स्वागत होने जा रहा है। टीम इंडिया बारबाडोस में उड़न भर चुकी है और 04 जुलाई की सुबह वह भारत पहुंच जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि कल यानी कि 04 जुलाई की सुबह 11 बजे भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी।

जहां नरीमन पॉइंट से एक रोड शो होगा और बाद में बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। आपको बता दें कि रोड शो का आयोजन शाम 05 बजे किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव ने भी इस बात की पुष्टि अपने सोशल मीडिया के जरिए की है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जीतने के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तान में टीम इंडिया को साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार के ठीक 7 महीने बाद रोहित की ही कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन सकी। रोहित शर्मा ने मुंबई में होने वाले रोड शो से पहले भारतीय फैंस से एक खास अपील की है। रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं।

तो आइए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाएं।

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया गया। इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने जीता और 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया।