कॉर्न से बना सकते हैं ये टेस्टी स्नैक्स

By rochita

 कॉर्न चीज बॉल्स एक पैन में मैदा, बटर और दूध डालकर अच्छे से पका लें। इसमें कॉर्न, चीज, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट और नमक डालें और गोल-गोल बनाकर फ्राई कर लें।

क्रिस्पी फ्राइड कॉर्न यह रेसिपी कॉर्न कर्नेल्स और इंडो चाइनीज सॉस से बनाई जाती है।

आलू कॉर्न टिक्की  यह रेसिपी आलू और उबले कॉर्न को मिक्स कर  तैयार की जाती है। इसे रोस्ट या फिर फ्राई कर दोनों तरीकों से बना सकते हैं।

भुट्टे का हलवा इसे बनाने के लिए भुट्टे को कद्दूकस कर घी में फ्राई किया जाता है। इसके बाद मिश्रण में दूध, चीनी, पानी डालकर भुट्टे का स्वादिष्ट हलवा तैयार किया जाता है।

बटर मसाला स्वीट कॉर्न इसे बनाने के लिए पहले मक्खन को गर्म कर पिघलाया जाता है। इसके बाद उबले हुए स्वीट कॉर्न डालकर उन्हें फ्राई कर ये डिश तैयार की जाती है।

भुट्टे के पकौड़े कॉर्न फ्लोर में भुट्टे को कद्दूकस कर अन्य मसाले डालकर घोल तैयार किया जाता है। इसके बाद फ्राई कर स्वादिष्ट भुट्टे के पकौड़े तैयार किए जाते हैं।

अमेरिकन स्वीट कॉर्न चाट इसे बनाने के लिए एक कड़ाही में चम्मच बटर गर्म करें। इसमें कटा हुआ प्याज और टमाटर डालकर हल्का फ्राई कर लें। इसमें उबले हुए स्वीट कॉर्न, मसाले और ईमली डालकर पका लें।