बैडमिंटन इवेंट के लिए तय हुए ग्रुप, जानें सिंधू और प्रणय का होगा किससे पहले मुकाबला

Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का ही समय बचा है जिसमें बैडमिंटन इवेंट के ड्रॉ का ऐलान कर दिया गया है।

इसमें भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को एस्टोनिया और मालदीव की खिलाड़ी से शुरुआती मुकाबला खेलना है।

पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन इवेंट की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। भारत को इस बार अपनी स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु से पदक की उम्मीद है जिन्होंने 2 बार अब तक ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है।

पीवी सिंधु को पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन ड्रॉ में ग्रुप एम में जगह मिली है जिसमें उनका पहला मुकाबला एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा से होगा जिनकी वर्ल्ड रैंकिंग 75 है।

इसके बाद दूसरा मैच सिंधु को मालदीव की वर्ल्ड रैंकिंग 111 नंबर खिलाड़ी फातिमाथ नबाहा के खिलाफ खेलना है।

एचएस प्रणय रॉय को ग्रुप के में जगह मिली है, जिसमें उनका सामना वियतनाम के ले डक फाच से होगा जिनकी मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 70 है

इसके अलावा प्रणय को जर्मनी के वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 82 खिलाड़ी फैबियन रोथ के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है। वहीं लक्ष्य सेन को ग्रुप एल में जगह मिली है।