एसिडिटी और अपच की समस्या में ये घास है बेहद फायदेमंद

एसिडिटी और अपच की समस्या में ये घास है बेहद फायदेमंद

लेमनग्रास जो कि एक हर्ब है स्किन और पेट से जुड़ी कई समस्याओं में काम कर सकता है

इस हर्ब की खास बात ये है कि ये एंटी बैक्टीरियल है, एंटी फंगल है और कई प्रकार के फ्लेवेनाइड्स से भरपूर है

एसिडिटी में लेमनग्रास का इस्तेमाल इसलिए भी कारगर है क्योंकि ये एंटा एसिडिक है

पहले तो, ये एसिडिक बाइल जूस को बैलेंस करने में मददगार है जिससे एसिडिक पीएच कम होता है और एसिडिटी में कमी आती है

अपच की वजह से एसिडिटी आपको और परेशान कर सकती है

जब आप लेमनग्रास लेते हैं तो ये इस अपच में कमी आती है और पेट का मेटाबोलिक रेट तेजी से बढ़ता है

एसिडिटी में लेमनग्रास चाय, पानी, चटनी या अर्क सेवन करें।