By rochita
ये साड़ी प्री-ड्रेप्ड नजर आ रही थी। इसमें सामने मल्टीपल प्लीट्स डाली गई थीं। वहीं पल्ले को लॉन्ग और पतली प्लीट्स का रखा गया था।
खुशी कपूर ने एथनिक अंदाज से फैंस को खुश कर दिया था. साड़ी के साथ भी खुशी ने बहुत कमाल की ज्वेलरी कैरी की है.
व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में भी वो बहुत हॉट दिख रही हैं. ड्रेस के साथ उनका कमाल का मेकअप और खुले बाल बहुत लाजवाब दिख रहे हैं.
खुशी रेड कलर की ड्रेस के साथ भी उन्होंने रेड हिल्स कैरी किए हैं
इस ड्रेस में ख़ुशी कपूर किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है
इस ब्लैक ड्रेस में ख़ुशी बहुत ही प्यारी लग रही है इस ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट मेकअप भी किया है
खुशी कपूर की अक्सर कोई न कोई इंटरनेट पर छाई रहती है. फैंस उनके कूल और ग्लैमरस लुक्स से इंस्पिरेशन लेते हैं.